संजीत यादव की बहन का आरोपकिडनैपर्स के पास नहीं पहुंचे 30लाख तो क्या फिर पुलिस खा गई ?

संजीत यादव की बहन का आरोपकिडनैपर्स के पास नहीं पहुंचे 30
लाख तो क्या फिर पुलिस खा गई ?
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कानपुर के लैब असिस्टेंट संजीत यादव की हत्या के मामले में अब पुलिस की भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने संजीत यादव की बहन को भाई को छुड़ाने के लिए 30 लाख की फिरौती का इंतजाम करने को कहा था। परिवार ने फिरौती का इंतजाम करके दे भी दी मगर फिर भी अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को फिरौती की बात बताई
जिसके बाद संजीत यादव की बहन का आरोप है कि हमने इस मामले में पुलिस के कहने के बाद फिरौती की रकम गुडों को दी मगर उन्होंने मेरे भाई को इसलिए मारा क्योंकि उनको पैसे नहीं मिले थे।
इसका मतलब का फिरौती का पैसा पुलिस खा गई?
संजीत की बहन ने लगाया आरोप
संजीत की बहन का आरोप है कि हमने पुलिस को फिरौती के बारे में बताया था तो पुलिस ने हमसे कहा कि जल्दी पैसे का इंतजाम कीजिए आपके पैसे कहीं नहीं जाएंगे और आपका भाई वापस आ जाएगा। लेकिन उनकी बहन का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को शुरु से ही गंभीरता से नहीं लिया। अगर पुलिस इसे गंभीरता से लेती तो आज मेरा भाई जिंदा होता।

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic