Petrol Diesel Price Today:
एनसीआर में सबसे सस्ता डीजल अब
दिल्ली में बिक रहा
Petrol Diesel Price Today 31st July 2020: लगातार पांचवें दिन भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों नेडीजल-पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। अलबत्ता दिल्ली सरकार द्वारा डीजल से वैट घटाने के बाद दिल्ली में आज, यानी 31 जुलाई शुक्रवार को डीजल घट कर 73.56 रुपये पर आ गया। वहीं एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए पर स्थिर है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 31 जुलाई 2020 को दिल्ली , मुंबई , कोलकाता, चेन्नई, पटना, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़ और नोएडा में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..
शहर का नाम पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 80.43 73.56
मुंबई 87.19 80.11
चेन्नै 83.63 78.86
कोलकाता 82.1 77.04
नोएडा 81.08 73.83
रांची 80.29 77.78
बेंगलुरु 83.04 77.88
पटना 83.31 78.72
चंडीगढ़ 77.41 73.18
लखनऊ 80.98 73.76
गाजियाबाद 80.95 73.68
गुरुग्राम 78.64 73.98
जयपुर 87.57 82.64
दिल्ली से महंगा डीजल जयपुर में
केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में डीजल से वैट कम करने के फैसले से पहले राजधानी में इसका दाम कई अन्य शहरों के मुकाबले करीब 8 रुपये तक महंगा था।
गुरुवार की घोषणा के बाद शुक्रवार को दिल्ली के मुकाबले देखें किस शहर में कितना महंगा या सस्ता बिक रहा है डीजल...
शहर का नाम डीजल (रुपये/लीटर) रेट में अंतर (रुपये/लीटर)
दिल्ली 73.56 0
मुंबई 80.11 6.55
चेन्नै 78.86 5.3
कोलकाता 77.04 3.48
नोएडा 73.83 0.27
रांची 77.78 4.22
बेंगलुरु 77.88 4.32
पटना 78.72 5.16
चंडीगढ़ 73.18 -0.38
लखनऊ 73.76 0.2
गाजियाबाद 73.68 0.12
गुरुग्राम 73.98 0.42
जयपुर 82.64 9.08
जुलाई में कुल 10 बार डीजल के दाम में बढ़ोतरी
एनसीआर में अब सबसे सस्ता डीजल दिल्ली में बिक रहा है। शुक्रवार के ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली के मुकाबले गाजियाबाद में एक लीटर डीजल 12 पैसे, नोएडा में 27 पैसे और गुरुग्राम में 42 पैसे महंगा बिक रहा है। बता दें 30 जुलाई को दिल्ली मंत्रिमंडल ने डीजल पर वैट 30 से घटाकर 16.75 प्रतिशत करने का फैसला किया। इससे वैट में कटौती के बाद दिल्ली में डीजल का दाम 82 रुपये प्रति लीटर से घटकर 73.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
वहीं इस महीने सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का ही दाम बढ़ाया। जुलाई में कुल 10 बार डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई। इससे देशभर में डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। हालांकि पूरे जुलाई में पेट्रोल के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। पेट्रोल के भाव अंतिम बार 29 जून को बबढ़े थे, वह भी 5 पैसे प्रति लीटर।
रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें