दो गज की दूरी का होगा उल्लंघन तो
टीशर्ट में लगी डिवाइस सैनिटाइज कर
करेगी अलर्ट, 11वीं के छात्र ने बनाई
डिवाइस
कानपुर में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज से कक्षा 11 के छात्र प्रांजल सिंह ने टीशर्ट में सर्किट लगाकर प्रोटोटाइप तैयार किया है। इसको उन्होंने कोविड वेस्ट नाम दिया है। दावा है कि इसको पहनने केबाद अगर 360 डिग्री में दो गज की दूरी में कोई भी व्यक्ति आएगा तो बीप बजने लगेगी और एलईडी लाइट जलने लगेंगी।
पांच सेकेंड तक अगर आप पीछे नहीं हटे तो डिवाइस से सैनिटाइजर निकलकर पहनने वाले और संपर्क में आने वाले को सैनिटाइज कर देगा। प्रांजल ने बताया कि डिवाइस को बनाने में एक हजार रुपये लगे हैं। दावा है कि इसको पहनने के बाद आप संक्रमण से बच सकेंगे।
उन्होंने डिवाइस की जानकारी सीएम ऑफिस को भी भेजी है।
बताया कि डिवाइस में लगी बैटरी को चार्ज करने की भी आवश्यकता नहीं है। डिवाइस में लगा सोलर पैनल इसको चार्ज कर देगा। बताया कि इस डिवाइस में दो गज की दूरी का एहसास कराने के लिए अल्ट्रासोनिक सेंसर (दो गज की दूरी का प्रोग्राम अपलोड), आर्डिनो, रीसाइकिलिंग एनर्जी के लिए डी सौर पैनल, नौ वोल्ट की दो बैटरी, तारों को जोड़ने के लिए ब्रेड बोर्ड, सैनिटाइजर चालू करने के लिए पंपिंग रिले, एलईडी, सैनिटाइजर रीफिल, रिले, बजर और जंपर वायर का प्रयोग किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें