ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी-20 में500 विकेट लेने वाले बने दुनिया केपहले गेंदबाज

ड्वेन ब्रावो ने रचा इतिहास, टी-20 में
500 विकेट लेने वाले बने दुनिया के
पहले गेंदबाज

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो बुधवार को टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि ब्रावो ने अपने 459वें मैच में ये कमाल किया।
दरअसल, कैरिबियाई प्रीमियर लीग में बुधवार को त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जुकस के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के चौथए ओवर में ब्रावो ने कॉर्नवाल को 18 रन के स्कोर पर आउट कर अपने नाम यह बेहद खास उपलब्धि हासिल की।


ब्रावो ने 24.62 की औसत और 8.25 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी की। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं।

उन्होंने 339 मैचों में 389 विकेट चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही ऑफ स्पिनर सुनील नरेन हैं। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में 383 विकेट दर्ज हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर इमरान ताहिर (374) व पांचवें नंबर पर सोहैल तनवीर (356) हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic