खत्म हुआ ATM कार्ड का झंझट, अब
बिना कार्ड इस तरह से निकाले पैसा
नई दिल्ली॥ कार्ड-लेस कैश विड्रॉल सुविधा अब भिन्न-भिन्न बैंकों द्वारा दी जा रही है। इस सुविधा ने ऐसे वक्त में जोर पकड़ा जब देश और दुनिया कोविड-19 संकट के प्रकोप में है, जहां अधिकतर लोग घरों से बाहर नहीं निकलना चाहते और अधिक से अधिक कार्य वो घर से ही निपटा रहे हैं।
ऐसे वक्त में एटीएम से रुपया निकालने को लेकर कई तरह की आवश्यकता सामने आई इस सुविधा ने ज्यादा प्रमुखता प्राप्त की। इसके लिए आपको बस अपने बैंक के फोन APP को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना है। हालांकि, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कई बैंकों ने अब ये सुविधा देनी शुरू कर दी है।
SBI, ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक आदि कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं|
इस सेवा के अंतर्गत, कार्डधारक अपने डेबिट कार्ड के बिना भी नकदी निकाल सकते हैं, मगर उन्हें अपने फोन का इस्तेमाल करना होगा। मालूम हो कि ये सेवा सिर्फ एक बैंक के एटीएम में उपलब्ध है और किसी भी अन्य बैंक के एटीएम में ये सर्विस कार्य नहीं करेगा।
कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा से इंटरनेट से धोखाधड़ी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा, क्योंकि मोबाइल पिन/ ओटीपी का इस्तेमाल करके नकदी निकाली जाती है। इस सेवा में दैनिक लेनदेन की सीमा है, जो 5 हजार रुपए से 20 हजार रुपए तक की निकासी की अनुमति देता है। ये बैंकों के बीच भिन्न-भिन्न होता है। उदाहरण के लिए, आप बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से 5 हजार रुपए तथा एसबीआई के एटीएम से 20 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं। बता दें कि कुछ बैंक एक्सट्रा चॉर्ज भी लेते हैं।
एक टिप्पणी भेजें