BSNL ने लॉन्च किया 49 रु काप्रीपेड प्लान, 2 जीबी नेट के साथमिलेंगे ये बेनिफिट्स

BSNL ने लॉन्च किया 49 रु का
प्रीपेड प्लान, 2 जीबी नेट के साथ
मिलेंगे ये बेनिफिट्स
जयपुर। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 49 रूपये है। इस प्लान को केवल 90 दिनों के लिए प्रचार आधार पर पेश किया गया है। और फिलहाल यह चेन्नई और तमिलनाडु सर्किल में उपलब्ध है। अन्य सर्किल में इसे लॉन्च नहीं किया गया है। और यह प्लान 90 दिनों तक लाइव रहेगा। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को डेटा, वॉयस और एसएमएस जैसे ​बेनिफिट्स दे रही है।49 रु वाले प्रीपेड प्लान का विवरण
चेन्नई की वेबसाइट पर इस नये प्लान की जानकारी मिली है।
वेबसाइट के अनुसार इस प्लान की कीमत 49 रूपये है। और इसमें ग्राहकों को 100 मिनट मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलती है। FUP पहुंचने के बाद, BSNL ग्राहकों को कॉल के लिए 45 पैसे प्रति मिनट चार्ज देना होगा। इसके अलवा कंपनी इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा दे रही है और यह पूरे 28 दिनों के लिए वैध है।

वहीं इसमें रोज 100 एसएमएस संदेश भी मिलते हैं। 

कंपनी ने बताया है कि यह प्लान 29 नवंबर तक सक्रिय रहेगा। चेन्नई और तमिलनाडु के यूजर्स इस प्लान को C-TOPUP, सेल्फकेयर और वेब पोर्टल के माध्यम से खरीद सकते हैं। यह रिचार्ज केवल 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। अतिरिक्त जानकारी कि लिए बता दें कि कंपनी हाल ही में 1,499 का एक और प्लान लॉन्च किया था जिसकी कीमत 1,499 रूपये है। और यह एक साल की वैधता के साथ आता है। 
इसमें यूजर्स को एक दिन में 250 आउटगोइंग मिनट की FUP सीमा के साथ असीमित मुफ्त वॉयस कॉल मिलते हैं। वहीं प्रति दिन 100 एसएमएस संदेशों के साथ कुल 24GB डेटा दिया जाता है।

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic