IPL 2020: गौतम गंभीर ने बताईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की करारी हारकी वजह, आपका जानना भी जरूरी

IPL 2020: गौतम गंभीर ने बताईरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की करारी हारकी वजह, आपका जानना भी जरूरी


आईपीएल 2020 में कल खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 97 रनों से करारी शिकस्त दी थी। किंग्स इलेवन पंजाब से मिली इस करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार का कारण बताते हुए कहा कि विराट कोहली को अंतिम ओवरों में गेंदबाजों का सही से प्रयोग करना चाहिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताने वाले गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली को अंतिम ओवरों में शिवम दुबे के बजाय डेल स्टेन को गेंदबाजी देनी चाहिए थी। शिवम दुबे ने शुरुआती 2 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन आपको युवा खिलाड़ी को 19 ओवर देना चाहिए था और 20 ओवर में डेल स्टेन को बॉल देनी चाहिए थी।

इसके आगे गौतम गंभीर ने कहा कि अगर में विराट कोहली के स्थान पर होता तो मैं टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को चुनता। 17वें ओवर में आपने नवदीप सैनी को कोटा खत्म कर लिया। उमेश यादव के ओवर भी आप खत्म कर चुके थे, लेकिन अंतिम ओवर शिवम दुबे से फिंकवाना गलत रणनीति थी। अगर केएल राहुल 86-89 पर आउट हो जाते तो रनों का पीछा करना कहीं आसान होता, लेकिन यही टी-20 क्रिकेट है।

आपको बता दें कि कल किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 132 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जिसकी बदौलत पंजाब की टीम ने बेंगलुरु को 207 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में टीम 109 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic