धोनी बोले- दर्दनाक 12 घंटों का मजा लें
धोनी ने मैच के बाद कहा,
अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर दुख होता है. टूर्नामेंट में हमारे आखिरी दर्दनाक 12 घंटे बचे हैं. हमें इसका पूरा मजा लेना है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिये कि अंकतालिका में हम कहां हैं. अगर आप क्रिकेट का मजा नहीं ले रहे हैं तो यह क्रूर और दर्दनाक हो सकता है. मैं अपने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं.
धोनी ने गायकवाड़ को सराहा
आरसीबी पर आठ विकेट से मिली जीत में चेन्नई के खिलाड़ियों ने जैसा प्रदर्शन किया, धोनी पूरे टूर्नामेंट में उनसे वैसा ही खेल चाहते थे. उन्होंने कहा कि यह परफेक्ट प्रदर्शन में से एक था. सभी ने रणनीति पर अमल किया. हमने विकेट लिये और उन्हें कम स्कोर पर रोका. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करने वाले स्पिनर इमरान ताहिर और मिचेल सेंटनर के अलावा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की भी तारीफ की.
कोहली बोले- सही से नहीं खेली टीम
वहीं हार के बाद कोहली ने कहा कि उनकी टीम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सकी लेकिन स्वीकार किया कि इतनी लंबी लीग में कभी हार का सामना तो करना ही पड़ेगा. उन्होंने मैच के बाद कहा कि इस पिच पर 140 प्लस का स्कोर अच्छा था. हम रफ्तार बदलकर गेंद डाल सकते थे और उसमें बाउंसर जोड़ने चाहिए थे. हम वैसा नहीं कर सके. हमने बल्लेबाजों को दबाव बनाने का मौका दिया. चेन्नई की पारी से इस पिच का अनुमान नहीं लगाया जा सकता.
कोहली ने कहा कि मैच के दिन अच्छी तैयारी के साथ उतरना होगा. सभी टीमों में अच्छे खिलाड़ी हैं और सब कुछ मैच के दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. हम अच्छा खेल रहे हैं और यह स्वीकार करना होगा कि इतनी लंबी लीग में कभी तो हार का सामना करना ही होगा.
एक टिप्पणी भेजें