Samsung Galaxy S30 E3TT लांच, जानिए ये है कीमत
लीक जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस30 के 3 मॉडल लॉन्च किए जाएंगे और ये white, gray, violet, pink और silver कलर में होंगे। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 भी लॉन्च कर सकती है.
जिसके ब्लैक, सिल्वर और वायलेट कलर में होने की संभावना जताई जा रही है। माना जा रहा है कि Galaxy Buds 2 में बेहतर साउंड क्वॉलिटी और वाटर रसिस्टेंस फीचर पर विशेष जोर दिया जाएगा।
टिप्स्टर Steve Hemmerstoffer (@OnLeaks) ने अपने वॉयस पेज पर सैमसंग गैलेक्सी एस30 के डिजाइन को लेकर बताया है कि सैमसंग का अगला फ्लैगशिप फोन डिजाइन में बेहद अलग रहने वाला है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी एस30 का डायमेंशन 151.7 x 71.2 x 7.9m रहेगा। इससे पता चलता है कि गैलेक्सी एस30 एस20 की अपेक्षा ज्यादा चौड़ा होगा।
सैमसंग के फ्लैगशिप एस सीरीज के स्मार्टफोन्स की अगली कड़ी यानी सैमसंग गैलेक्सी एस30 (Samsung Galaxy S30 Series) लॉन्च, डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है।
सैमसंग अपने फ्लैगशिप एस30 सीरीज के स्मार्टफोन्स अगले साल जनवरी-फरवरी में लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एस30 सीरीज के स्मार्टफोन्स के डिजाइन भी सामने आ गए हैं, जो कि बेहद अलग है। इसी कड़ी में इस धांसू स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी भी लीक हो गई है।
Shopping::
To buy this click 👇
Also Follow ::
Please subscribe my YouTube channel
Click here
Please follow on my Facebook page
एक टिप्पणी भेजें