IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स नेजीत की हैट्रिक के साथ ली विदा,पंजाब का प्लेऑफ सपना भी तोड़ा

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स नेजीत की हैट्रिक के साथ ली विदा,पंजाब का प्लेऑफ सपना भी तोड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 में अपने अभियान का खात्मा किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हराकर किया. 154 रन के लक्ष्य को सीएसके ने विकेट खोकर सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई की जीत के बाद पंजाब का सफर भी इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया. उसे प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था. चेन्नई के लिए जीत के नायक सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ रहे जिन्होंने लगातार तीसरे मैच में फिफ्टी लगाई. वे 62 रन बनाकर नाबाद लौटे. अंबाती रायुडू ने नाबाद 30 रन बनाए.

चेन्नई को ठोस शुरुआत

ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी ने चेन्नई को लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जानदार शुरुआत दी.

शुरुआती ओवरों को दोनों ही बल्लेबाजों ने संभलकर खेला. एक बार आंखें जमने के बाद हमले शुरु किए. पहले गायकवाड़ ने तीसरे ओवर में क्रिस जॉर्डन के ओवर में छक्का लगाया. अगले ओवर में जिम्मी नीशम की गेंद पर दीपक हुड्डा ने डु प्लेसी को जीवनदान दिया. इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने छक्का जड़ दिया. पांचवें ओवर में डु प्लेसी और गायकवाड़ ने दो चौके लगाए. विकेट की तलाश में पंजाब ने छठे ओवर में रवि बिश्नोई को मोर्चे पर लगाया. लेकिन डु प्लेसी ने पहली दो गेंदों को चौके और छक्के के लिए भेज दिया.

पावरप्ले के छह ओवर में चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए. इसके बाद के ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों ने चेन्नई की बाउंड्री पर रोक लगाई. इस दबाव का असर जल्द ही दिखा. डु प्लेसी 10वें ओवर में क्रिस जोर्डन के शिकार बन गए. उन्होंने 34 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली.

पंजाब की बल्लेबाजी का हाल

इससे पहले दीपक हुड्डा की नाबाद 62 रन की आक्रामक पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने छह विकेट पर 153 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. हुड्डा ने 30 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए. चेन्नई की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि इमरान ताहिर ने चार ओवर में 24 रन और रवींद्र जडेजा ने तीन ओवर में सिर्फ 17 रन देकर एक एक विकेट लिया. शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया.

राहुल-मयंक की फ्लाइंग ओपनिंग

मयंक अग्रवाल और कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई. मयंक ने दीपक चाहर के खिलाफ दो चौके लगाकर टीम में वापसी का जश्न मनाया. कप्तान राहुल ने इसी गेंदबाज के खिलाफ तीसरे ओवर में प्वाइंट के ऊपर से आकर्षक छक्का लगाया. राहुल ने इसके बाद शार्दुल ठाकुर का स्वागत पांचवें ओवर लगतार दो चौके से किया, लेकिन एनगिडी ने अगले ओवर में मयंक को बोल्ड चेन्नई को पहली सफलता दिलाई. मयंक ने 15 गेंद में पांच चौको की मदद से 25 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी भी की.

दीपक हुड्डा ने साल 2015 में अपने डेब्यू आईपीएल में अर्धशतक लगाया था.

19 रन में गिरे तीन बड़े विकेट

पावरप्ले में पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 53 रन था लेकिन इसके बाद गेंदबाजों ने रन प्रवाह पर अंकुश लगा दिया ओर पंजाब ने इस बीच राहुल, निकोलस पूरन और क्रिस गेल के विकेट भी गंवा दिए. एनगिडी ने नौवें ओवर में राहुल को बोल्ड कर 27 गेंद में उनकी 29 रन की पारी को खत्म किया तो वही शार्दुल ने 11वें ओवर में पूरन (छह गेंद में दो रन) को विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया. शानदार लय में चल रहे क्रिस गेल (19 गेंद में 12 रन) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. अनुभवी इमरान ताहिर की फिरकी पर पगबाधा होने के बाद उन्होंने रिव्यू भी गंवा दिया. इस समय टीम का स्कोर 11.5 ओवर में चार विकेट पर 72 रन था.

आखिरी ओवरों में हुड्डा का विस्फोट

मंदीप सिंह ने 14वें ओवर में दीपक चाहर की पहली गेद पर चौका लगाया जो सात ओवर के बाद टीम की पहला बाउंड्री थी. हुड्डा ने इसके बाद इमरान ताहिर के खिलाफ 16वें ओवर में कवर्स के ऊपर से शानदार छक्का लगाया लेकिन जडेजा ने अगले ही ओवर में मंदीप (14) को बोल्ड कर पांचवें विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी को तोड़ा. जिम्मी नीशम (दो) नहीं चल पाये लेकिन हुड्डा इससे प्रभावित नहीं दिखे. उन्होंने एनगिडी के इस ओवर में दो छक्के लगाये. उन्होंने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. हुड्डा ने एनगिडी के आखिरी ओवर में भी एक छक्का जड़ा. उन्होंने जोर्डन के साथ सातवें विकेट के लिए 40 रन की अटूट साझेदारी भी की जिसमें जोर्डन का योगदान महज चार रन का था.

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic