OPPO A15s स्मार्टफोन भारत मेंहुआ लॉन्च, कीमत 12 हजार रुपये सेभी कम

OPPO A15s स्मार्टफोन भारत में
हुआ लॉन्च, कीमत 12 हजार रुपये से
भी कम
ओप्पो इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन OPPO A15s को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। OPPO A15s, OPPO A15 का अपग्रेडेड वर्जन है। OPPO A15s को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 3डी कर्व्ड बॉडी दी गई है।
OPPO A15s की कीमत
OPPO A15s की बिक्री डायनेमिक ब्लैक, फैंसी व्हाइट और रैंबो सिल्वर कलर वेरियंट में 21 दिसंबर से होगी। फोन की कीमत 11,490 रुपये है और यह एक ही वेरियंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में मिलेगा। ICICI, बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक के कार्ड से फोन खरीदने पर पांच फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा। OPPO A15s की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस नए फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। फोन की बॉडी की डिजाइन 3डी कर्व्ड है।
फोन में एंड्रॉयड आधारित ColorOS 7.2 दिया गया है। इसके अलावा आपको डार्क मोड भी मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है।

OPPO A15s का कैमरा
कैमरे की बात करें तो ओप्पो A15s में एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जो कि एक डेफ्थ सेंसर है। कैमरे के साथ नाइट मोड, टाइमलैप्स, स्लो मोशन जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे। सेल्फी के लिए ओप्पो ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया है।

OPPO A15s की बैटरी
इस फोन में 4230mAh की बैटरी है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, हेडफोन जैक और डुअल सिम का सपोर्ट मिलेगा।

बता दें कि ओप्पो इंडिया ने हाल ही में दमयंत सिंह खनोरिया (Damyant Singh Khanoria) को अपना चीफ मार्केटिंग ऑफिसर बनाया है।

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic