असली और नकली Aadhar Cardके बीच कैसे करें पहचान? जानिए 10पॉइंट्स में

असली और नकली Aadhar Cardके बीच कैसे करें पहचान? जानिए 10पॉइंट्स में

नई दिल्ली: हमारा आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है. स्कूल में बच्चों के एडमिशन से लेकर सारी सरकारी योजनाओं में मिलने वाले फायदों को लेने के लिए इसकी मांग की जाती है. इसके साथ ही कई ऐसे काम हैं, जिनके लिए आधार बेहद जरूरी है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी होने वाले आधार कार्ड में एक यूजर की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं.

सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे आप खुद Aadhaar Card में कर सकते हैं करेक्शन जानिए कैसे?

ऐसे में अगर आपको यह पता चले की आपका आधार कार्ड नकली है, तो आपको काफी परेशानी का उठानी पड़ सकती है.

इसलिए आपको जानना जरूरी है कि आपके पास जो आधार कार्ड है वह असली है या नकली? यह पता लगाना बहुत ही आसान है क्योंकि यूआईडीएआई घर बैठे आधारकार्डधारकों को इसकी सहूलियत देता है.

इस तरह चेक करें कि आपका आधार असली है या नकली

1. आपको सबसे पहले इस यूआरएल पर क्लिक करना होगी https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification
2. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा.
3. जब यह आधार वेरिफिकेशन पेज ओपेन होगा तो आपको एक टैक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा.
4. टैक्सट बॉक्स में आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा.
5. इसके बाद अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करें.
6. डिस्प्ले में दिखाई दे रहे कैप्‍चा यानि (सिक्योरिटी कोड) को इंटर करें. इसके बाद वैरिफाई बटन पर क्लिक कर दें.
7. अगर आपका आधार नंबर सही है तो एक नया पेज ओपन होगा.
8. जिसमें आपको एक मैसेज मिलेगा कि आपका आधार नंबर यह है, जैसे कि 9908XXXXXXXX है.
9. इसके बाद इसके नीचे आपकी उम्र, आपका जेंडर और राज्य का नाम भी दिख जाएगा.
10. इस तरह के आप पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली.

आपके आधार का इस्तेमाल कब और किन कार्यों में हुआ इसकी जानकारी ऐसे मिलेगी

1. इस लिंक पर https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar क्लिक करें.
2. आपका आधार नंबर डालिए और उसके नीचे डिब्बे में दिया सुरक्षा कोड डालकर खुद को प्रमाणित करें.
3. जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.
4. ओटीपी जेनरेट के बाद आपके पास मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
5. इसके बाद अपना ओटीपी भरें और 'सबमिट' पर क्लिक कर दें.
6. इसके साथ ही आपको अवधि और ट्रांजेक्शन की संख्या भी भरनी होगी.
7. इसके बाद आप चुनी हुई तारीख, समय और आधार से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी.

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic