एक मैच खेलने के बाद ही अस्पताल मेंभर्ती हुआ ये भारतीय तेज गेंदबाज,मुंह से आवाज तक नहीं निकल रही

एक मैच खेलने के बाद ही अस्पताल मेंभर्ती हुआ ये भारतीय तेज गेंदबाज,मुंह से आवाज तक नहीं निकल रही

भारतीय खिलाडि़यों (Indian Players) के चोटिल होने का सिलसिला सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया में ही जारी नहीं है, बल्कि सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में भी ऐसा हुआ है. हालांकि यहां मामला चोट की बजाय इंफेक्‍शन का है. दरअसल, भारत की इस घरेलू टी20 लीग में झारखंड (Jharkhand) का हिस्‍सा बने तेज गेंदबाज वरुण एरॉन (Varun Aaron) गले में इंफेक्‍शन के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराए गए हैं. इसके चलते वे पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं. एरॉन लैरिंगिटिस की समस्‍या से जूझ रहे हैं. ये समस्‍या गले में इंफेक्‍शन की वजह से होती है. फिलहाल उनके मुंह से आवाज तक निकलना मुश्किल हो रहा है.

WION की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण एरॉन का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है.

मगर वह टूर्नामेंट में आगे खेलने की स्थिति में नहीं हैं. वरुण ने पिछले साल आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से हिस्‍सा लिया था. उन्‍हें तीन मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वे एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. ऐसे में सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के जरिये उनके पास लय हासिल करने का मौका था. वरुण एरॉन ने सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में हिस्‍सा लिया था, जिसमें वो कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. इसके बाद इंफेक्‍शन की वजह से वो दूसरा मैच नहीं खेल सके.

वरुण एरॉन ने खेले हैं 9 टेस्‍ट और 9 वनडे

वरुण एरॉन भारत के लिए पांच साल से भी अधिक समय से नहीं खेले हैं. उन्‍होंने टीम इंडिया के लिए 9 टेस्‍ट में 18 विकेट लिए हैं, जबकि 9 वनडे खेलकर उनके खाते में 11 विकेट दर्ज हैं. 31 साल के वरुण एरॉन कुछ वक्‍त से इंडिया ए के लिए भी नहीं खेल सके हैं. वरुण एरॉन वेस्‍टइंडीज के महान गेंदबाज एंडी रॉबटर्स को अपना गुरु मानते हैं और एरॉन खुद 150 किमी. प्रतिघंटे की गति से गेंदबाजी करते रहे हैं. हालांकि मौजूदा प्रतिभाशाली खिलाडि़यों की मौजूदगी को देखते हुए एरॉन को टीम इंडिया में वापसी करना काफी मुश्‍किल नजर आ रहा है.

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic