IND VS AUS: टीम इंडिया ने सिडनीटेस्ट में रचा इतिहास, 41 साल कारिकॉर्ड तोड़ा

IND VS AUS: टीम इंडिया ने सिडनीटेस्ट में रचा इतिहास, 41 साल कारिकॉर्ड तोड़ा

सिडनी टेस्ट (Sydney Test) नतीजा निकलने से पहले ही टीम इंडिया (Team India) ने इतिहास रच दिया है. टीम ने सिडनी में वो कमाल किया है जो बीते 41 सालों में नहीं हुआ. भारत ने आखिरी बार ये कमाल साल 1979 में किया था. अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय टीम ने बगैर सिडनी टेस्ट का नतीजा निकले कौन से झंडे गाड़ दिए. तो इसका जवाब भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) तीसरे टेस्ट की चौथी इनिंग (Fourth Inning) के ही खेल में छिपा है.

दरअसल, भारत ने 41 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में जो इतिहास बनाया है वो चौथी पारी (Fourth Inning) में सबसे लंबे वक्त तक विकेट पर टिके रहना यानी बल्लेबाजी करने का है. 1979 के बाद से ये पहली बार है जब टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में इतने लंबे वक्त तक चौथी इनिंग में बैटिंग की है.

इतना ही नहीं पिछले 10 सालों में ये पहली बार है जब भारतीय टीम ने 100 से ज्यादा ओवर खेले हैं.

41 साल का रिकॉर्ड स्वाहा

सिडनी में भारत ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ा तो इसमें उसके बल्लेबाजों की बड़ी भूमिका रही. 29 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऐसा देखने को मिला जब भारतीय टीम के 3 बल्लेबाजों ने चौथी पारी में 100 से ज्यादा गेंदे खेली. आखिरी बार टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों ने 100 या उससे ज्यादा गेंदे चौथी इनिंग में 1992 में एडिलेड में खेले टेस्ट मैच में खेली थी.

इन 3 बल्लेबाजों ने खेली 100+ गेंदे

सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 205 गेंदों का सामना किया. ऋषभ पंत ने 118 गेंदे खेली जबकि हनुमा विहारी 100 से ज्यादा गेंदे खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे.

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic