Tandav Row: तांडव को लेकरसख्त हुए CM योगी आदित्यनाथ,फिल्मों-वेब सीरीज में हिंदू धर्म केअपमान से नाराज


Tandav Row: तांडव को लेकर
सख्त हुए CM योगी आदित्यनाथ,
फिल्मों-वेब सीरीज में हिंदू धर्म के
अपमान से नाराज
कुछ समय पहले अमेजन प्राइम पर रिलीज वेब सीरीज तांडव को लेकर इन दिनों काफी विवाद हो रहा है। इस सीरीज पर आरोप लगा है कि इसमे हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है। जिसकी वजह से कई लोग इस वेब सीरीज को लेकर गुस्से में है। वेब सीरीज के मेकर्स के खिलाफ कई जगहों पर केस तक फाइल किया गया है। अब इस पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का गुस्सा भी दिखाई दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म व मनोरंजन के नाम पर हिंदू धर्म और देवी-देवताओं का अपमान करने वालों से सख्ती से पेश आने को निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री के सख्त रुख को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और लेखक के साथ अमेजन प्राइम वीडियो के संचालकों पर भी शिकंजा कस दिया है।
पुलिस ने मेकर्स के खिलाफ आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही करने की शुरूआत भी कर दी है। सीएम योगी ने निर्देश दे दिया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाए।पुलिस ने वेब सीरीज तांडव के मेकर्स निर्देशक अली अब्‍बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्‍ण मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद अब अब लखनऊ पुलिस गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।






तांडव वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने की साजिश, जातीय विद्वेष फैलाने वाले डायलॉग्स, भारत के प्रधानमंत्री पद को लेकर अपमानजनक व अशोभनीय चित्रण को दिखाया गया है। इसके अलावा महिलाओं को अपमानित करने वाले भी कई सीन है।
जिसकी वजह से इस वेब सीरीज पर इन दिनों जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। हालांकि सीएमस योगी के सख्त रवैये और ​बढ़ते विवाद को देखते हुए अली अब्बास जफर ने माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक माफीनामे को जारी करके माफी मांगी है।

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic