PUBG Mobile: अगले सप्ताह नएनाम से हो सकती है भारत में वापसी
यदि आप भी पबजी मोबाइल गेम के फैन हैं और बैन होने के बाद गेम को काफी मिस कर रहे हैं तो यह खबर आपको सूकून दे सकती है। PUBG Mobile 2 अगले सप्ताह भारत में लॉन्च हो सकता है। बता दें कि पबजी मोबाइल को भारत में पिछले साल सितंबर में सुरक्षा कारणों से बैन कर दिया गया था।
PUBG Mobile 2 को लेकर खबर है कि इस गेम को दक्षिण कोरिया की कंपनी Krafton ने तैयार किया है। pseudonym PlayerIGN नाम के एक टिप्स्टर ने ट्वीट करके दावा किया है कि अगले सप्ताह भारत में PUBG Mobile 2 लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर ने Weibo के एक डिलीट किए पोस्ट को दावे के तौर पर शेयर किया है।
दावा है कि गेम को एक साथ एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले दिसंबर में PUBG Mobile इंडिया का वेलकम गिफ्ट ऑनलाइन लीक हुआ था। डाटा माइनर्स और कई यूट्यूबर्स ने PUBG मोबाइल के ग्लोबल वर्जन के अंदर पबजी मोबाइल इंडिया का वेलकम गिफ्ट देखा है। कहा जा रहा था कि पबजी मोबाइल इंडिया को डाउनलोड करने और खेलने वाले सभी प्लेयर्स को यह वेलकम गिफ्ट मिलेगा।
उस दौरान पबजी मोबाइल इंडिया के वेलकम गिफ्ट में अनारकली हेडगियर, अनारकली सेट और एक क्लासिक क्रेट कूपन होने को लेकर दावा किया गया था, हालांकि ये सभी गिफ्ट आइटम पबजी मोबाइल के ग्लोबल के बीटा वर्जन के अंदर देखे गए थे।
एक टिप्पणी भेजें