IPL 20219 अप्रैल से शुरू होगा, 30मई को खेला जाएगा फाइनल-रिपोर्ट

IPL 20219 अप्रैल से शुरू होगा, 30
मई को खेला जाएगा फाइनल-रिपोर्ट
नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL का 14वां सीजन (IPL 2021) 9 अप्रैल से शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल की तारीख तय हो गई अब बस गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इसकी मंजूरी का इंतजार है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 9 अप्रैल को होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 30 मई को खेला जाएगा. आईपीएल शेड्यूल पर अंतिम मुहर अगले हफ्ते के अंत तक लग सकती है.

गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने कहा, 'हम गवर्निंग काउंसिल की बैठक तय नहीं करते हैं, वो ही आईपीएल के आयोजन स्थलों और तारीखों पर अंतिम फैसला लेगी. वैसे हमने 9 अप्रैल से टूर्नामेंट के आगाज का सुझाव दिया है और 30 मई को फाइनल कराए जाने की बात कही है, लेकिन अंतिम फैसला बैठक में ही होगा.
अगले हफ्ते तक आईपीएल वेन्यू और शेड्यूल पर तस्वीर साफ हो सकती है.'

किन शहरों में होगा आईपीएल 2021?
पहले बात चल रही थी कि आईपीएल को मुंबई में ही आयोजित किया जाएगा लेकिन बाद में खबरें आई कि आईपीएल मुकाबले 6 शहरों में होंगे. अब सवाल ये है कि ये शहर कौन-कौन से होंगे? रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई 6 शहरों में ही आईपीएल आयोजित कराएगी. इनमें अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई शामिल हैं. मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार ने बीसीसीआई को पूरी सहायता देने की बात कही है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारत और इंग्लैंड सीरीज की तरह आईपीएल में भी मैदान पर 50 फीसदी दर्शकों की अनुमति होगी. हाल ही में चेन्नई और अहमदाबाद में 50 फीसदी दर्शकों के साथ मैच आयोजित किये गए हैं. मुंबई में मैच खाली स्टेडियम में होंगे या 50 फीसदी दर्शकों के साथ ? इसकी पुष्टि अबतक नहीं हुई है.

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic