स्मार्टफोन हो गया है चोरी तो सबसे पहले करेंये 5 काम, नहीं तो हो सकता है भारीनुकसान

स्मार्टफोन हो गया है चोरी तो सबसे पहले करेंये 5 काम, नहीं तो हो सकता है भारीनकसान

ऐसी स्थिति किसी के भी साथ आ सकती है कि स्मार्टफोन चोरी हो जाए या खो जाए. अगर कभी आपके साथ ऐसा हो तो घबराएं नहीं. यह जानना जरूरी है कि अगर आपका स्मार्टफोन कभी चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको कुछ काम करने हैं. इन कामों को आप जितनी जल्दी करेंगे आपका नुकसान उतना ही कम होगा. हम आज इन जरूरी कामों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.


फोन चोरी होने के बाद ये 5 जरूर करें



  1. फोन चोरी होने के बाद सबसे पहले अपने सिम को ब्लॉक करवाएं. तुरंत अपने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करें और अपने खोए हुए सिम को ब्लॉक करा दें. सिम ब्लॉक होने से किसी भी प्रकार का OTP चोर के पास तक नहीं पहुंचेगा.

  2. फोन चोरी होने के बाद आधार को अपने किसी दूसरे नंबर से लिंक करवाएं. इसके लिए आप नजदीकी आधार केंद्र जाएं और वहां अपने आधार को दूसरे फोन नंबर से लिंक करवाएं.

  3. चोर के हाथ में आपके आधार की डिटेल्स नहीं लगनी चाहिए. चोर इस डिटेल का गलत इस्तेमाल कर सकता है.

  4. सभी UPI आईडी और बाकी पेमेंट्स ऐप के वॉलेट को डिएक्टिवेट करना बहुत जरूरी है. इसको आप जितनी जल्दी करवाएंगे आपके लिए उतना अच्छा रहेगा.

  5. अपनी ईमेल आईडी, सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स जो आपके फोन नंबर से लिंक हैं, सभी को डिएक्टिवेट कर दें. ऐसा करने से चोर आपकी किसी भी आईडी को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा.

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic