रक्षाबंधन पर 29 साल बाद बन रहामहासंयोग, शुभ मुहूर्त में राखी बांधनेपर होगा आश्चर्यजनक लाभ

रक्षाबंधन पर 29 साल बाद बन रहा
महासंयोग, शुभ मुहूर्त में राखी बांधने
पर होगा आश्चर्यजनक लाभ
Raksha Bandhan 2020: रक्षाबंधन का त्योहार इस बार सावन के आखिरी सोमवार यानी 3 अगस्त को पड़ रहा है. राखी सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है. वैसे तो रक्षाबंधन हर बार का खास होता है, लेकिन इस बार का रक्षाबंधन बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है. इस बार रक्षाबंधन पर बहुत ही बड़ा महासंयोग पड़ रहा है.

रक्षाबंधन पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान दीर्घायु का शुभ संयोग बन रहा है. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि ऐसा शुभ संयोग रक्षाबंधन पर 29 साल बाद आया है. ज्योतिर्विद बताते हैं कि रक्षाबंधन के दिन शुभ मूहुर्त में राखी बांधना बहुत ही ज्यादा लाभकारी रहेगा. इसके साथ ही इन संयोग का लाभ भी उठाया जा सकता है.

ज्योतिर्विद कहते हैं कि राखी बांधने के समय भद्रा नहीं होनी चाहिए. कहते हैं कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांध दी थी इसलिए रावण का विनाश हो गया. 3 अगस्त को भद्रा सुबह 9 बजकर 29 मिनट तक है. राखी का त्योहार सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा. दोपहर को 1 बजकर 35 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 35 मिनट तक बहुत ही अच्छा समय है. इसके बाद शाम को 7 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9.30 के बीच में बहुत अच्छा मुहूर्त है.

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic