Ayushman Bharat के तहत अबसरकारी और निजी अस्पतालों कोमिलेगी स्टार रेटिंग, जानें Rating केपैरामीटर?

Ayushman Bharat के तहत अब
सरकारी और निजी अस्पतालों को
मिलेगी स्टार रेटिंग, जानें Rating के
पैरामीटर?

नई दिल्ली. आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल सरकारी और निजी, दोनों अस्पतालों को कुछ स्वास्थ्य सुविधा संकेतकों के आधार पर अब 'स्टार रेटिंग' मिलेगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Jan Arogya Scheme) में शामिल अस्पतालों पर दिशा निर्देशों के मुताबिक सूचीबद्ध अस्पतालों को छह गुणवत्ता मानदंडों पर स्टार रेटिंग देने का प्रस्ताव किया गया है. इनमें प्रभावी, समय पर, सुरक्षित, रोगी केंद्रित, सफल और उचित स्वास्थ्य सुविधा को शामिल किया गया है.

पांच स्टार तक रेटिंग मिलेगी
ये दिशानिर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने जारी किये हैं.
प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक जे एल मीणा ने कहा कि योजना के तहत शामिल किये गये सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्रों के अस्पतालों को स्वास्थ्य सुविधा संकेतकों के एक समूह पर आधारित स्टार रेटिंग देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. दिशानिर्देशों के आधार पर प्रस्ताव को लागू किया जाएगा. अस्पतालों को पांच स्टार तक मिल सकेंगे, जो कुछ निर्धारित मानदंडों को पूरा करने पर मिलने वाले अंकों के आधार पर तय होंगे.

- आज खत्म हो जाएगी लोन EMI नहीं चुकाने की छूट! अब आप ऐसे सस्ती करें अपनी ईएमआई आयुष्मान भारत में अभी 23 हजार अस्पताल शामिल
इनमें अस्पतालों में अडवांस एवं सुपर स्पेशलाइज देखभाल, मरीजों के पहुंचने, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने में लगने वाला समय, मरीज के इलाज से संतुष्ट होने से जुड़े अंक आदि शामिल हैं. अभी देश भर में आयुष्मान योजना के तहत 23,000 से अधिक अस्पताल शामिल हैं. पांच स्टार पाने के लिये अस्पतालों को 90 प्रतिशत या इससे अधिक स्कोर करना होगा. दिशानिर्देशों मे कहा गया है कि स्टार रेटिंग की मासिक आधार पर समीक्षा की जाएगी. मीणा ने कहा कि अस्पतालों की स्टार रेटिंग

आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट और इसके मोबाइल ऐप पर प्रकाशित की जाएगी. यह योजना सितंबर 2018 में शुरू की गई थी, तब से देश में इस योजना के तहत कम से कम 1,08,99,888 लाभार्थियों ने उपचार कराया है.

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic