ये तीन खिलाड़ी ले सकते हैं CSK मेंसुरेश रैना की जगह, UAE के मैदानपर मचा सकते हैं धमाल

ये तीन खिलाड़ी ले सकते हैं CSK में
सुरेश रैना की जगह, UAE के मैदान
पर मचा सकते हैं धमाल
आईपीएल के आगाज से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुश्किलों में घिर गई है। पहले टीम के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए, उसके बाद टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना ने निजी कारणों के चलते टीम का साथ छोड़ दिया। रैना का आईपीएल से बाहर होना सीएसके के लिए बहुत बड़ा झटका है। सुरेश रैना काफी दिनों से आईपीएल की तैयारी में जुटे थे। टीम में सुरेश रैना की जगह को भरना काफी मुश्किल है। हालांकि किसी अन्य खिलाड़ी को उनकी जगह टीम में शामिल करने का विकल्प चेन्नई सुपरकिंग्स के पास मौजूद है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सीएसके में रैना की जगह फिट हो सकते हैं।

 
चेन्नई सुपरकिंग्स के पास विदेशी कोटे से कोई जगह खाली नहीं है।

इसलिए हनुमा विहारी सुरेश रैना की जगह फिट हो सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन में उन्हें फिनिशर के रूप में खिलाया था, लेकिन वह टॉप क्रम में एक उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। 26 वर्षीय हनुमा विहारी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और यूएई के बड़े मैदानों में यह अहम साबित हो सकता है। यूएई में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, ऐसे में हनुमा विहारी की गेंदबाजी चेन्नई सुपरकिंग्स के काम आ सकती है।

 
धाकड़ बल्लेबाज युसूफ पठान के लिए इस बार किसी भीं फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। युसूफ आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के लिए खेले हैं और चैंपियन टीम का हिस्सा भी रहे हैं। युसूफ पठान के पास तेजी से रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में विकेट लेने का भी हुनर है। आईपीएल में युसूफ पठान ने 142 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी टिककर तेज रन बनाने की क्षमता को देखते हुए उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया जा सकता है।

 
रोहन कदम को भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रैना की जगह शामिल किया जा सकता है। कर्नाटक के इस बल्लेबाज को नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। हालांकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ उनकी 71 रन की पारी चर्चा में रही। रोहन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रोहन कदम ने दो शानदार पारियां खेली थीं।

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic