धमाकेदार वापसी को तैयार
Micromax, लॉन्च करेगा 20 नए
स्मार्टफोन
स्मार्टफोन मार्केट में माइक्रोमैक्स 20 नए स्मार्टफोन्स के साथ धमाकेदार वापसी करने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें को कंपनी सितंबर के आखिर में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करप सकती है। कंपनी ने अपनी वापसी जानकारी ऑफिशल ट्विटर हैंडल से एक विडियो पोस्ट करके दी।
नई दिल्ली .
Micromax .अपनी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है।
कंपनी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से एक विडियो पोस्ट कर बताता है कि वह जल्द ही वापसी करने वाली है। बीते दिनों आई कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आने वाले कुछ महीनों में 20 नए हैंडसेट्स को लॉन्च करेगी। इन 20 स्मार्टफोन्स में से एक अगले महीने यानी कि सितंबर के आखिर तक लॉन्च हो सकता है।
खुद को 'reinvent' कर रही कंपनी
नए स्मार्टफोन्स की रिसर्च और डिवेलपमेंट के साथ ही कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग के लिए 500 करोड़ रुपये अलग कर दिए हैं। बात अगर कंपनी द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए विडियो की करें तो इसमें साल 2008 के बाद लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोन्स की झलक दिखाई गई है और इसमें कंपनी ने बताने की कोशिश की है कि वह अब खुद को 'reinvent' करने जा रही है।
पुरानी जगह को वापस पाने की कोशिश
यहां माइक्रोमैक्स ने यह भी बताया है कि वह मेक इन इंडिया प्रोग्राम के शुरू होने के काफी पहले से ही अपने प्रॉडक्ट्स को इंडिया में बना रही है। कंपनी ने को-फाउंडर राहुल शर्मा ने कहा कि कंपनी फिर से स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पुरानी जगह को पाना चाह रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि माइक्रोमैक्स के नए फोन मार्केट में काफी हलचल पैदा कर देंगे।
भारत-चीन तनाव के पहले से प्लानिंग
राहुल शर्मा ने साफ किया कि कंपनी भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए वापसी नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन्स की प्लानिंग एक रात में नहीं हो जाती है और माइक्रोमैक्स भारत-चीन के बीच शुरू हुए सीमा विवाद के काफी पहले से ही कमबैक और नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा था।
إرسال تعليق