Realme7 सीरीज से 3 सितंबर कोउठेगा पर्दा, सिर्फ 34 मिनट मेंस्मार्टफोन के 0% से 100% चार्ज होनेका दावा

Realme7 सीरीज से 3 सितंबर को
उठेगा पर्दा, सिर्फ 34 मिनट में
स्मार्टफोन के 0% से 100% चार्ज होने
का दावा
Realme 7 सीरीज के स्मार्टफोन के चार्ज होने को लेकर कंपनी ने बड़े दावा किए हैं. कंपनी का कहना है कि 3 मिनट के चार्ज से 2.5 घंटे तक यूट्यूब को चलाया जा सकता है.

चाइनीज मोबाइल कंपनी रियलमी 3 सितंबर को अपनी 7 सीरीज से पर्दा उठाने जा रही है. रियलमी 7 सीरीज के तहत Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. रियलमी की 7 सीरीज के स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी फास्ट चार्जिंग होगी. कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन 65W की सुपरडर्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने का दावा किया है.

इससे पहले रियलमी ने X50 प्रो स्मार्टफोन में 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया था. लेकिन अब कंपनी ने 20 हजार से कम बजट के स्मार्टफोन में ही नई चार्जिंग टेक्नॉलिजी को लाने का एलान किया है.

65W SuperDart की खूबियां

रियलमी ने सुपरडर्ट चार्जिंग सिस्टम की खूबियों को भी सेयर किया है. रियमली का दावा है कि दोनों ही स्मार्टफोन को 0 से 100 परसेंट चार्ज होने में सिर्फ 34 मिनट का वक्त लगेगा. इतना नहीं नहीं कंपनी का कहना है कि यह टेक्नॉलिजी सिर्फ 15 मिनट में फोन को 0 से 58 परसेंट चार्ज रखने की खूबी रखती है. इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यूजर्स सिर्फ 3 मिनट के चार्ज से 2.5 घंटे यूट्यूब, 2 घंटे इंस्टाग्राम और PUBG के तीन राउंड मैच खेल सकते हैं.

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic