SBI की चेतावनी! बैंक के नाम पर
चल रहा है Fake Job Selection,
धोखाधड़ी से बचने का बताया तरीका
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India-SBI) ने नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए चेतावनी जारी की है. अपनी वेबसाइट के जरिए SBI ने जानकारी दी है कि कुछ लोग SBI के नाम से फेक जॉब सिलेक्शन लैटर (Fake Job Selection Letter) भेज रहे हैं. इसके साथ ही फर्जी वेबसाइट बनाकर एसबीआई में पदों के लिए चयन की फर्जी सूची प्रकाशित की गई है.
सिर्फ यहां चेक करें SBI में करियर और जॉब से जुड़ी कोई भी जानकारी
बैंक ने जानकारी देते हुए यह स्पष्ट किया गया है कि एसबीआई वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट / चयनित उम्मीदवारों के नाम कभी प्रकाशित नहीं करता है.
केवल रोल नंबर / पंजीकरण संख्या प्रकाशित और शॉर्टलिस्ट / चयनित उम्मीदवारों को एसएमएस / ईमेल / पोस्ट के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाता है. भर्ती से संबंधित सभी जानकारी, इंटरव्यू की डिटेल और फाइनल रिजल्ट केवल https://www.sbi.co.in/careers और https://bank.sbi/careers पर प्रकाशित होते हैं.
- Aadhaar Card में पता, नाम जैसी जानकारी बदलवाने के लिए अब अपनाना होगा तरीका
बता दें कि बैंक ने जून महीने में एग्जीक्यूटिव (Executive) और सीनियर एग्जीक्यूटिव (Senior Executive) पोस्ट पर वैकेंसी निकाली थी. जिसमें फॉर्म भरने की तारीख 23 जून से शुरु हो गई थी. इसकी आज 13 जुलाई 2020 को फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. ये सभी वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर निकाली गई थी.
एक टिप्पणी भेजें