UP : टीवी पर चलेंगी 9वीं से 12वीं
तक की कक्षाएं, जानिए चैनल और
कक्षा की टाइमिंग
कोरोना वायरस (Coronavirus ) महामारी के बीच उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में अभी स्कूलों का खुलना मुश्किल लग रहा है. यूपी पांचवां सबसे अधिक कोविड मामलों वाला राज्य बन गया है. अब राज्य सरकार ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में आज से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं दूरदर्शन यूपी और स्वयं प्रभा चैनल-22 पर होंगी. कक्षा 9वीं और 11वीं की कक्षाएं स्वयं प्रभा चैनल-22 पर दोपहर 11बजे-1 बजे होंगी. इनका पुनः प्रसारण शाम 04 :30 PM से 06: 30 PM तक होगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं दूरदर्शन, उत्तर प्रदेश पर दोपहर 1 बजे से 6:30 बजे तक होंगी.
सरकार ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को टीवी के माध्यम से शैक्षणिक प्रसारण देखने हेतु उक्त कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करें.
आगे कहा गया है यह सुनिश्चित किया जाए कि उक्त कार्यक्रम समस्त अध्यापकों द्वारा भी देखे जाएं. ताकि विद्यार्थियों के प्रसारित पाठ के विषय में उत्पन्न जिज्ञासाओं समाधान whatsApp और फोन के माध्यम से करने की सुविधा रहे. सरकार ने इस निर्देश की कॉपी स्कूल ग्रुपों में भी शेयर करने का प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों आदेश दिया है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 मौतें हुई हैं. देश में अब COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27,02,743 हो गई है जिसमें 6,73,166 सक्रिय मामले हैं. अबतक 19,77,780 लोगों को रिकवर किया जा चुका है. देश में कुल मरने वालों की संख्या 51,797 हो गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल(17 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 3,09,41,264 टेस्ट किए गए जिनमें से 8,99,864 टेस्ट कल किए गए.
यूपी में दिल्ली से ज्यादा मामले
भारत में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 6,04,358 संक्रमित और 20,265 मौतें हुई हैं. कोरोना के मामलों में अब यूपी दिल्ली को पीछे कर पांचवें स्थान पर आ गया है. यूपी में अब 1,58,216 मामले हैं जबकि दिल्ली में 1,53,367 मामले हैं. सोमवार को मुंबई में 753 नए COVID-19 मामले और 40 मौतें दर्ज की गई.
एक टिप्पणी भेजें