Weather Update : उत्तर भारत मेंमूसलाधार, उत्तराखंड-हिमाचल मेंहाईवे सहित 176 मार्ग बंद

Weather Update : उत्तर भारत में
मूसलाधार, उत्तराखंड-हिमाचल में
हाईवे सहित 176 मार्ग बंद
नई दिल्ली Weather Update । उत्तर भारत में लगातार मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली और उसके आसपास के शहरों नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद में बारिश देर शाम तक जारी रही। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले 48 घंटों तक मानसून इसी तरह सक्रिय रहेगा। कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। तेज बारिश के कारण दिल्ली और नोएडा के कई इलाके जलमग्न हो गए। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे।

उत्तराखंड में बुरे हालात

उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है।
बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित 176 मार्गो पर यातायात बाधित है। गौरीकुंड के पास केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण श्रद्धालु दूसरे दिन भी केदारनाथ नहीं जा पाए। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में रोका हुआ है। हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से उत्तराखंड में राहत मिल सकती है। गुरुवार को पर्वतीय क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हुई, लेकिन सड़कों पर भूस्खलन की मार जारी है।

हिमाचल में भी भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर भारी बारिश और भूस्खलन हो रहा है। यहां 118 सड़कों पर आवाजाही बाधित है। बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश हुई है। बिहार में भी दो दिनों तक हल्की बारिश होने के आसार हैं। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हुई।

उत्तरप्रदेश में उफान पर नदियां

उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं। बुंदेलखंड की जीवनदायिनी बेतवा नदी के बहाव से राजघाट के बाद माताटीला बांध भी लबालब होने पर बांध के 20 गेट खोल दिए गए। तराई के जिलों में राप्ती, घाघरा-सरयू नदियां आम जनजीवन के लिए संकट पैदा करती नजर आ रहीं है। गोंडा में नदियों का जलस्तर स्थिर है। अयोध्या में सरयू नदी लाल निशान से 72 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। सीतापुर में घाघरा व शारदा नदियों के जलस्तर में गुरुवार को वृद्धि दर्ज की गई। बाराबंकी में घाघरा का जल घटने से तटवर्ती गांवों में कटान का खतरा बढ़ गया है। नेपाल के पहाड़ों पर हो रही बारिश का पानी आने से श्रावस्ती में राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है।


Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic