Agra Air Pollution: उत्तर प्रदेशमें दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहाआगरा

Agra Air Pollution: उत्तर प्रदेशमें दूसरा सर्वाधिक प्रदूषित शहर रहाआगरा


आगरा, जागरण संवाददाता। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को प्रदूषित शहरों में आगरा उप्र में दूसरे और देश में छठे स्थान पर रहा। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 180 दर्ज किया गया जो कि शनिवार के एक्यूआइ 168 से अधिक रहा। वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में रही और हवा में अति सूक्ष्म कणों (पीएम2.5) की मात्रा बढ़ी हुई दर्ज की गई। देश में अंबाला और उप्र में ग्रेटर नोएडा सर्वाधिक प्रदूषित रहे। शनिवार को आगरा प्रदेश में दूसरे और देश में चौथे स्थान पर रहा था।

संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर सीपीसीबी द्वारा प्रतिदिन रिपोर्ट जारी की जाती है।

सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक रहने पर संतोषजनक और 101-200 तक रहने पर मध्यम रहती है। रविवार को हवा में घुली कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 37 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के पांच गुना से अधिक रही। वायु गुणवत्ता के मध्यम स्थिति मेंं रहने से फेफड़े, अस्थमा और हृदय रोग से परेशान व्यक्तियों को परेशानी हुई।

सीपीसीबी के प्रभारी अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है और सड़कों पर वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। साप्ताहिक बंदी भी खत्म हो चुकी है। इसके चलते हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ रही है।

देश में यह रही स्थिति

क्रम, शहर, एक्यूआइ, स्थिति

1, अंबाला, 256, खराब

2, भिवाड़ी, 248, खराब

3, बल्ल्भगढ़, 205, खराब

4, ग्रेटर नोएडा, 202, खराब

5, फरीदाबाद, 198, मध्यम

6, अागरा, 180, मध्यम

यह रही प्रदूषक तत्वाें की स्थिति

रविवार

प्रदूषक तत्व, अधिकतम, न्यूनतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 8, 150, 76

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 12, 33, 24

ओजोन, 1, 89,10

अति सूक्ष्म कण, 87, 304, 180

शनिवार

प्रदूषक तत्व, अधिकतम, न्यूनतम, औसत

कार्बन मोनोऑक्साइड, 1, 177, 93

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 13, 35, 25

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 28, 88, 45

ओजोन, 6, 76, 14

अति सूक्ष्म कण, 86, 245, 168

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic