एप्पल वॉच सीरीज 6 से लेकर आईफोन, आईपैड और मैक कम्प्यूटर से लेकर ऑनलाइन स्टोर पर एप्पल की संपूर्ण प्रोडक्ट पोर्टफोलियो उपलब्ध होगा। सेल प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन स्टोर पर एक एप्पल स्पेशिएलिस्ट होगा। शॉपिंग असिस्टैंस फीचर के जरिये, उपभोक्ता हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सीधे एप्पल से एडवाइस, गाइडेंस और नए उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।
एप्पल स्टोर ऑनलाइन पर विभिन्न पेमेंट्स मोड उपलब्ध होंगे, जिसमें डेबिड और क्रेडिट कार्ड भी शामिल हैं। अन्य ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड ईएमआई,रूपे, यूपीआई, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड ऑन डिलीवरी भी शामिल हैं।
एप्पल स्टोर ऑनलाइन के जरिये खरीदे जाने वाले उत्पादों की डिलीवरी एकदम फ्री होगी और कंपनी सभी ऑर्डर की नो-कॉन्टैक्ट डिलीवरी करेगी।
एप्पल स्टोर ऑनलाइन पर आईफोन के लिए एक्सचेंज ऑफर भी होगा। यहां उपभोक्ताओं को एक ट्रेड इन ऑप्शन भी मिलेगा जहां उपभोक्ता नए आईफोन के लिए अपने पुराने आईफोन को बदल सकते हैं।
AppleCare+ चुनिंदा उत्पादों पर वारंटी को 2 साल तक बढ़ाती है। इसमें टेक्नीकल सपोर्ट और एक्सीडेंटल डैमेज कवर मिलेगा। इसके अलावा एप्पल केयर प्लस में उपभोक्ताओं को फ्री ऑफ चार्ज रिपेयर या रिप्लेसमेंट एप्पल की स्टैंडर्ड वारंटी नियमों के तहत मिलेगी।
إرسال تعليق