टूथपेस्ट ट्यूब के नीचे बने अलग-अलगरंगों का क्या अर्थ होता है? जान लेअनदेखा ना करे!

टूथपेस्ट ट्यूब के नीचे बने अलग-अलगरंगों का क्या अर्थ होता है? जान लेअनदेखा ना करे!


आप सभी लोग टूथपेस्ट का प्रयोग जरूर करते होंगे। दांतों को साफ एवं सुरक्षित रखने के लिए सभी लोग सुबह और रात के वक्त टूथपेस्ट करते हैं। आप लोगों ने देखा होगा कि टूथपेस्ट पर अलग-अलग रंग की पट्टियां जैसे लाल, हरी, काली और नीली पट्टियां बनी होती है। आप में से बहुत ही कम लोग टूथपेस्ट पर बनी इन रंग बिरंगी पट्टियों का मतलब जानते होंगे।

काले रंग की लाइन

कुछ टूथपेस्ट ऐसे होते हैं जिन पर काले रंग की लाइन होती है इसका मतलब है कि टूथपेस्ट में बहुत ज्यादा केमिकल का प्रयोग किया गया है। अतः ऐसे टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से आपको बचना चाहिए।

लाल रंग की लाइन .

जिन टूथपेस्ट पर लाल लाइन बनी होती है।

इसका मतलब है कि टूथपेस्ट में केमिकल का तो प्रयोग किया गया है मगर काली लाइन वाले टूथपेस्ट से थोड़ा कम यानी इसको बनाने में केमिकल के साथ-साथ प्राकृतिक चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है।

नीली रंग की लाइन

जिन टूथपेस्ट पर नीली लाइन बनी होती है इसका मतलब है कि टूथपेस्ट को बनाने में प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है। और स्वास्थ्य की दृष्टि से यह आपके लिए उत्तम है।

हरे रंग की लाइन

जिन टूथपेस्ट पर हरे रंग की पट्टी होती है इसका मतलब है कि टूथपेस्ट को बनाने में पूरी तरह से प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल किया गया है और स्वास्थ्य की दृष्टि से यह आपके लिए अति उत्तम है। डॉक्टर भी हरे रंग की पट्टी वाले टूथपेस्ट का ही सुझाव देते हैं।
तो अब जब आप जान गए हैं तो अगली बार आप जब भी टूथपेस्ट खरीदें इन कलर को देखकर ही खरीदें।


Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic