कोहली मेरी तरह 'बिगडैल' थे, टीम नेसाथ दिया तो महान खिलाड़ी बनगये : शोएब अख्तर |

कोहली मेरी तरह 'बिगडैल' थे, टीम ने
साथ दिया तो महान खिलाड़ी बन
गये : शोएब अख्तर |
नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर विराट कोहली की तारीफ की है। अख्तर ने कहा है कि भारतीय कप्तान कोहली ने अपने करियर में जो तरक्की की है वह काबिले तारीफ है। अख्तर ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दौर में कोहली उनकी तरह 'बिगड़ैल' थे। अख्तर ने हालांकि माना कि टीम प्रबंधन ने उनका समर्थन किया जिसके बाद कोहली इतने बड़े खिलाड़ी बन गये। अख्तर ने कहा, 'विराट कोहली एक अलग ही स्तर पर पहुंच गए हैं। लेकिन कोहली को ब्रांड बनाने के पीछे कौन है? साल 2010, 2011 में कोहली कहीं नहीं थे। वह मेरी तरह बिगड़ैल थे। अचानक प्रबंधन ने उन्‍हें समर्थन किया। कोहली को भी अहसास हुआ कि उनकी छवि और रेकॉर्ड दांव पर हैं।'अख्तर ने कोहली की तुलना सचिन तेंडुलकर से भी की।
अख्तर ने माना कि कोहली फिलहाल तेंदुलकर के मुकाबले आसान दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं। कोहली शतकों के मामले में सचिन के बाद दूसरे पायदान पर हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल करियर में कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनान वाले खिलाड़ी हैं। अख्तर ने कहा, 'अगर वह आसान दौर में क्रिकेट खेल रहे हैं तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।

सचिन या वसीम, वकार या इंजमाम ने अधिक प्रतिस्पर्धी दौर में खेला। तो अगर कोहली रन बना रहे हैं तो इसमें हम क्या कर सकते हैं।'अख्तर ने उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें उनके हमेशा भारत की तारीफ करने का आरोप लगाया जाता है। अख्तर ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट की भी आलोचना करते हैं। लेकिन उनके पास दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं और उनकी तारीफ तो करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं भारत की भी आलोचना करता हूं। लेकिन विराट कोहली के अगर 12000 रन बना लिए हैं तो आप और क्या कह सकते हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic