IPL2020: आइपीएल के 13वेंसीजन में 20,000 से ज्यादा टेस्ट पर10 करोड़ खर्च करेगा बोर्ड

IPL2020: आइपीएल के 13वेंसीजन में 20,000 से ज्यादा टेस्ट पर10 करोड़ खर्च करेगा बोर्ड

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) आइपीएल के लिए जरूरी 20,000 से ज्यादा कोविड-10 टेस्ट के लिए करीब 10 करोड़ रुपये खर्च करेगा। वहीं भारत में हुए टेस्ट का खर्चा फ्रेंचाइजियों ने उठाया। 20 अगस्त से टीमों ने यूएई जाना शुरू कर दिया था और बीसीसीआइ ने टीम के सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना शुरू कर दिया गया था।

बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टेस्ट कराने के लिए यूएई की कंपनी को चुना है। कितने टेस्ट होंगे मैं यह नहीं बता सकता, लेकिन करीब 20,000 से ज्यादा टेस्ट होंगे। प्रत्येक टेस्ट की कीमत 200 दिरहम (3970 रुपये) का खर्च आएगा। ऐसे में बीसीसीआइ का खर्च करीब 10 करोड़ रुपये होगा।

कंपनी के 75 हेल्थकेयर कर्मी आइपीएल में टेस्टिंग प्रक्रिया का हिस्सा हैं।

आपको बता दें कि कोरोना संकट के समय बीसीसीआइ ने यूएई में आइपीएल के 13वें सीजन के लिए आयोजन का एलान किया था। इस लंबे टूर्नामेंट को आयोजित करना बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती है और इसमें खास तौर पर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना बोर्ड की जिम्मेदारी है। कोविड 19 महामारी को देखते हुए कई तरह के नियम बनाए गए हैं जिनका पालन खिलाड़ियों को करना होगा और इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों का टेस्ट लगातार किया जाएगा जिससे पता चलता रहे कि वो ठीक हैं। जिन खिलाड़ियों में इसके लक्षण पाए जाएंगे उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा।

यूएई में इस लीग का आयोजन इस बार 19 सितंबर से किया जाएगा और फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार मैच के समय में बदलाव किए गए हैं और शाम के सभी मुकाबले 7.30 बजे से खेले जाएंगे। वहीं दोपहर के मुकाबले 3.30 बजे से होंगे। इस बार दस दिन ऐसे हैं जिस दिन दो मैच होंगे अन्य दिनों में एक-एक मुकाबले खेले जाएंगे। कोरोना महामारी की वजह से मैच खाली स्टेडियम में होंगे जबकि ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ वक्त गुजरने के बाद 30 फीसदी फैंस को स्टेडियम में आने की इजाजत दी जा सकती है।


Post a Comment

और नया पुराने

aramotic