PUBG और टिकटॉक समेत 224ऐप्स पर बैन से चीन को लगेगा 1.5लाख करोड़ रुपये का झटका
डाटा सिक्योरिटी की बढ़ती चिंताओं और 130 करोड़ भारतीयों की निजता को सुरक्षित करने के लिए अब तक भारत सरकार टिकटॉक, PUBG, UC Browser, WeChat और ShareIt सहित 224 चाइनीस ऐप्स को बैन कर चुकी है। बताया जा रहा है कि ये चाइनीज एप्स भारतीय यूजर्स से लगभग 200 मिलियन डॉलर यानी 1,46,600 करोड़ रुपये की सालाना कमाई करते थे। अकेले PUBG के बंद होने से ही चीनी कंपनी को लगभग 100 मिलियन डॉलर की चपत लगेगी।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट पावेल नाईया कहते हैं कि सिलसिलेवार तरीके से भारत सरकार ने तीन बार में चाइनीज ऐप्स बंद किए हैं। इन ऐप्स के जरिए चीनी कंपनियां सीधे तौर पर भारतीय यूजर्स से लगभग 200 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई कर रही थीं।
हालांकि यह राजस्व ऐक्टिव यूजर्स पर निर्भर करता है। इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो PUBG के राजस्व में भारतीय यूजर्स की 5 प्रतिशत से भी कम हिस्सेदारी है। भारत रिवेन्यू के हिस्सेदारी के मामले में PUBG को अधिक योगदान देने वाला देश नहीं है। लेकिन भारत में बड़ी संख्या में PUBG यूजर्स थे, जो कंपनी के लिए भविष्य़ में एक एसेट्स हो सकते थे। भारत में PUBG मोबाइल के लिए रिवेन्यू का प्राथमिक सोर्स ऐप पर्चेज था। हालांकि ब्रांड्स ने स्पॉन्सरशिप सहित अन्य तरीकों से डिजिटल दुनिया में खूब खर्च करना शुरू कर दिया है।
भारत में निश्चित तौर पर ऐप्स के डाउनलोड और सक्रियता की वजह से कंपनियों को हर महीने कई मिलियन डॉलर्स की कमाई होती है। अमेरिका, जापान, चीन और साउथ कोरिया की तुलना में भारत में गेमिंग से रिवेन्यू बेहद कम है। गेमिंग रिवेन्यू में भारत शीर्ष के 10 देशों में भी नहीं आता, जबकि कनाडा, इटली और स्पेन में 30-50 मिलियन यूजर्स से लगभग 2.6 बिलियन डॉलर की कमाई है। Newzoo की 2020 ग्लोबल गेम्स मार्केट रिपोर्ट के अनुसार 2019 में 147.5 बिलियन डॉलर की कुल कमाई में से 73% कमाई गेम्स परचेज से है। भारत के लगभग 300 मिलियन ऑनलाइन गेम खेलने वाले लोगों में से 85 फ़ीसदी मोबाइल गेमर्स हैं।
إرسال تعليق