90Hz डिस्प्ले और 64MP कैमरे केसाथ भारत में लॉन्च हुआ Realme7i
रियलमी ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन Realme 7i को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे क्वॉड रियर कैमरा सैटअप व ऑक्टाकोर प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ लाया गया है। Realme 7i के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, वहीं आप 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह फोन फ्यूजन ग्रीन और फ्यूजन ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा। Realme 7i की बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, ऑफलाइन स्टोर और रियलमी.कॉम से होगी। Realme 7i के अलावा कंपनी ने स्मार्ट टीवी, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं।
Realme 7i की स्पैसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले
6.5 इंच की HD+, (720×1600 पिक्सल रेसोलुशन), रिफ्रेश रेट 90Hz
प्रोसैसर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662
रैम
4 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज
64जीबी/128 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप
64MP (प्राइमरी) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) + 2MP (मोनोक्रोम) + 2MP
फ्रंट कैमरा
16MP
बैटरी
5000mAH
कनैक्टिविटी
4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हैडफोन जैक...
Recent posts
READ FULL INFORMATION 👇👇READ FULL INFORMATION 👇👇Please subscribe my YouTube channel
Please follow on my Facebook page
Thanks.....
إرسال تعليق