Arnab Goswami in jail: जेल मेंबंद अर्नब गोस्वामी को जमानत नहीं,HC ने रद्द की जमानत अर्जी.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी को जमानत देने से इनकार कर दिया है। शनिवार को हाईकोर्ट ने फैसला रिजर्व रख लिया था। हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि जमानत के लिए अर्नब गोस्वामी सेशन कोर्ट जा सकते हैं। इससे लिए उन्हें तयशुदा समय में अपील करनी होगी। पिछले 4 नवंबर को अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से वो पुलिस की गिरफ्त में है।
इससे पहले महाराष्ट्र राजभवन की तरफ से बयान आया है कि अर्नब के मामले में राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने गृहमंत्री अनिल देशमुखसे बात की।
राज्यपाल ने अर्नब की सिक्योरिटी और हेल्थ को लेकर चिंता जताई। गृहमंत्री ने कहा कि अर्नब के परिवार को उनसे मिलने और बात करने की छूट दी जाए। बताया जा रहा है कि फिलहाल अर्नब जेल में ही रहेंगे। रायगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने अर्नब को 18 नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने के आदेश दिए थे।इसके बाद से उन्हें शनिवार रात तक अलीबाग के एक स्कूल में बने अस्थाई जेल में रखा गया। रविवार की सुबह तलोजा जेल में उन्हें शिफ्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि अर्नब गोस्वामी आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तार किए गए थे। इसके बाद अर्नब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बता दें कि साल 2018 के एक मामले में ऑपरेशन अर्नब के तहत अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
إرسال تعليق