भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रमैक्स नए स्मार्टफोन्स के साथ आज वापसी कर रही है. माइक्रोमैक्स (Micromax) आज भारत में अपनी नई सीरीज़ 'In' लॉन्च करने के तैयार है. वैसे तो कंपनी ने फोन के नाम नहीं बताए हैं, लेकिन अफवाहों के मुताबिक इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे, जिनके नाम माइक्रोमैक्स In 1 और माइक्रोमैक्स 1a होंगे. फोन की लॉन्चिंग दोपर 12 बजे शुरू होगी.
माइक्रोमैक्स अपने सोशल मीडिया पर फोन के लॉन्च को काफी समय से टीज़ कर रही है, और हाल ही में ट्विटर पर फोन का टीज़र भी लॉन्च किया गया है. टीज़र से पता चला है कि आने वाला फोन पंच होल कट आउट के साथ आएगा. कहा जा रहा है कि भारत में फोन MediaTek पार्टनरशिप के साथ आएगा, और इसकी कीमत 7 हज़ार से 15 हज़ार रुपये के बीच होगी.
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो माइक्रोमैक्स In 1a में MediaTek Helio G80 और और माइक्रोमैक्स In 1 में Helio G35 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में 2GB/3GB RAM ऑप्शन और 32GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा.
ऐसा हो सकता है कैमरामाना जा रहा है कि फोन का 2GB वेरिएंट डुअल रियर कैमरा के साथ आ सकता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया जाएगा. वहीं 3GB वेरिएंट के साथ फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगाIn one day, we are about to go all #INForIndia exclusively with @Flipkart. Watch it live on 3rd Nov, 12PM. #MicromaxIsBack #INMobiles pic.twitter.com/G9QHKQ1AUZ
— Micromax India (@Micromax__India) November 2, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन एंड्रॉयड 10 वर्जन पर काम करेंगे. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सिस्टम भी दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि आने वाला फोन भारत में मौजूद बाकी फोन के साथ मुकाबला करेगा, जिसमें चाइनीज़ ब्रैंड रियलमी, शियोमी, वीवो और ओप्पो जैसे ब्रैंड के फोन शामिल हैं.We know your cherished memories are precious to you. That’s why we’ve made sure you have the space to keep them all. #INMobiles unveiling on 3rd Nov, 12 noon. Are you #INForIndia? #MicromaxIsBack pic.twitter.com/gXWryY5Ptl
— Micromax India (@Micromax__India) November 1, 2020
إرسال تعليق