Weather Updates: 6 vet #अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, 3दिनों के लिए जारी हुआ Alert
Weather Updates: पूरे उत्तर भारत में सर्दी का तांडव जारी है, आने वाले दिनों में बर्फीली हवाएं लोगों को काफी तंग करने वाली हैं, भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले तीन दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है और इसी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने 6 राज्यों में भयंकर सर्दी का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी और बिहार में अगले दो दिनों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ने वाली है और इस दौरान शीतलहर चलेगी।
अगले तीन दिनों में 2-3 डिग्री तापमान गिरने वाला है
40 दिनों का चिल्लेकलां
तो वहीं हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी जारी है, कई इलाकों में माइनस में पारा पहुंच गया है तो वहीं डल झील जम चुकी है और गलन भरी ठंड से लोगों को सामना करना पड़ रहा है। कश्मीर में 40 दिन का सबसे ठंडा दौर 'चिल्लेकलां' भी शुरू हो गया है और अगले 24 घंटों के दौरान बर्फबारी की आशंका है। मालूम हो कि 'चिल्लेकलां' करीब 40 दिनों तक चलता है और उसके बाद 'चिल्लेखुर्द' का मौसम आ जाता है। मालूम हो कश्मीर के सर्दी के तीन चरण होते हैं।
40 दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की
पहला चरण 21 दिसंबर से शुरू होकर करीब 40 दिनों तक रहता है, भयानक ठंड के इस फेज को 'चिल्लेकलां' (Chillai-Kalan) के रूप में जाना जाता है। इसके बाद 20 दिनों का चिल्लेखुर्द होता है तो वहीं अंतिम चरण 10 दिनों का होता है, जिसमें ठंड और भी कम हो जाती है, जिसे 'चिल्ले बाचे' कहते हैं।
स्काईमेट ने भी दी चेतावनी
स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में अगले 24 घंटे मौसम सर्द रहेगा साथ ही ठंडी हवाएं चलेंगी और सर्दी बढ़ेगी और आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप में बारिश हो सकती है तो वहीं देश के कई राज्यों में अब लोगों को कोहरे की मार सहनी पड़ेगी और तेजी से पारा गिरने की आशंका है, जिससे गलन बढ़ेगी।
إرسال تعليق