IND VS AUS, 3rd Test: मोहम्मदसिराज पर लगातार दूसरे दिन नस्लीय टिप्पणी, रोकना पड़ गया मैच
India vs Australia, 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी की गई। इसके बाद सिराज ने तुरंत मैदानी अंपायर से इसकी शिकायत की, जिसके बाद तकरीबन 8 मिनट मैच को रोक दिया गया।
दर्शकों से काफी देर हुई पूछताछ
भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों, अंपायरों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच काफी लंबी चर्चा हुई।
मोहम्मद सिराज के साथ तीसरे दिन भी हुआ अभद्र व्यवहार
मुकाबले के तीसरे दिन भी मोहम्मद सिराज को सिडनी क्रिकेट मैदान के एक स्टैंड में उपस्थित नशे में धुत एक दर्शक ने 'मंकी' (बंदर) कहा था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दर्शक द्वारा कथित रूप से नस्लीय दुर्व्यवहार के बाद आईसीसी मैच रैफरी के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज की थी।
मंकीगेट प्रकरण फिर से हुआ ताजा
इस घटना ने एक बार फिर 2007-08 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 'मंकीगेट' प्रकरण की याद ताजा करा दी है। दिलचस्प बात है कि मंकीगेट प्रकरण भी सिडनी टेस्ट के दौरान ही हुआ था जब एंड्रयू साइमंड्स ने दावा किया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें कई बार बंदर कहा था। लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर को इस मामले की सुनवाई के बाद पाक साफ कर दिया गया था।
إرسال تعليق