पृथ्वी शॉ ने स्टेडियम में मचाई तबाही,ठोका विस्फोटक दोहरा शतक, कर दीछक्कों की बरसात

पृथ्वी शॉ ने स्टेडियम में मचाई तबाही,ठोका विस्फोटक दोहरा शतक, कर दीछक्कों की बरसात


विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में गुरुवार को 21 साल का तूफान आया. बल्‍ले से आग बरसाने वाले इस विस्‍फोटक खिलाड़ी का नाम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) है. मुंबई (Mumbai) के कप्‍तान पृथ्वी शॉ ने गुरुवार को पुड्डुचेरी (Pondicherry) के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ दोहरा शतक ठोक दिया. शॉ 152 गेंदों पर 227 रन बनाकर नाबाद रहे. इस पारी में उन्‍होंने 31 चौके और 5 छक्‍के लगाए. ये विजय हजारे ट्रॉफी का सर्वोच्‍च व्‍यक्तिगत स्‍कोर है. कमाल की बात ये रही कि इनमें से 154 रन तो उन्‍होंने चौकों और छक्‍कों से ही बना दिए. विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के तीन मैचों में वो इससे पहले दिल्‍ली के खिलाफ नाबाद 105 रन और महाराष्‍ट्र के खिलाफ 34 रन की पारी भी खेल चुके हैं.

मैच में पुड्डुचेरी के कप्‍तान दामोदरन रोहित ने टॉस जीतकर पहले मुंबई को बल्‍लेबाजी दे तो दी, लेकिन उसके बाद उनके पास पछताने के अलावा कोई चारा नहीं था. थोड़ी सी खुशी तब जरूर मिली जब ओपनर यशस्‍वी जायसवाल को सिर्फ दो रनों पर पवेलियन लौटा दिया, लेकिन बाद में ये तय करना मुश्किल हो गया कि वो खुशी थी या आने वाले दर्द की दस्‍तक. क्‍योंकि यशस्‍वी के आउट होते ही शॉ ने आदित्‍य तारे के साथ मिलकर विस्‍फोट करना शुरू कर दिया. तारे भले ही 64 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हो गए. मगर शॉ ने थमने का नाम नहीं लिया. सूर्यकुमार यादव ने भी शॉ का जबरदस्‍त तरीके से साथ निभाया और सिर्फ 50 गेंदों पर शतक जड़ दिया. उन्‍होंने इसमें 17 चौके और 2 छक्‍के लगाए. यादव 22 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से 58 गेंद पर 133 रन बनाकर आउट हुए.

दिल्‍ली के खिलाफ 89 गेंदों पर बनाए थे नाबाद 105 रन

पृथ्वी शॉ ने पहले 65 गेंदों पर तूफानी शतक पूरा किया और उसके बाद रनों की रफ्तार तेज करते चले गए. उन्‍होंने शतक में 18 चौके और 1 छक्‍का लगाया था. इसके बाद दोहरे शतक तक पहुंचने के लिए उन्‍होंने 77 गेंदें और लीं. इस दौरान उनके बल्‍ले से 9 चौके और 3 छक्‍के निकले. इस तरह उन्‍होंने 142 गेंदों पर 27 चौकों और 4 छक्‍कों की मदद से दोहरे शतक की मंजिल तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. इससे पहले दिल्‍ली के खिलाफ 21 फरवरी को हुए मुकाबले में शॉ ने नाबाद 105 रन सिर्फ 89 गेंदों पर 15 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से बनाए थे. इसके अलावा 23 फरवरी को महाराष्‍ट्र के खिलाफ उन्‍होंने 38 गेंद पर 34 रन की पारी खेली. इस दोहरे शतक के साथ ही शॉ अब विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं. शॉ तीन मैचों एक शतक और एक दोहरे शतक की बदौलत 350 से ज्‍यादा रन बना चुके हैं.

टीम इंडिया के लिए खेले 5 टेस्‍ट और 3 वनडे

जहां तक बात पृथ्वी शॉ के अंतरराष्‍ट्रीय करियर की है तो उन्‍होंने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्‍ट मैचों में 42.37 के औसत व 1 शतक और दो अर्धशतक की मदद से 339 रन बनाए हैं. वहीं 3 वनडे मैचों में उनके नाम 28 की औसत से 84 रन दर्ज हैं. फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने 25 मैचों में 51.43 की औसत से 2263 रन बनाए हैं. इसमें 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. शॉ ने 35 लिस्‍ट ए मैचों में 44.79 की औसत से 1523 रन बनाए. इसमें उन्‍होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए जबकि उनका स्‍ट्राइक रेट 117.33 का रहा. वहीं 51 घरेलू टी20 मुकाबले में उनके बल्‍ले से 23.52 की औसत से 1200 रन बनाए हैं. स्‍ट्राइक रेट 146.52 का रहा जबकि इस प्रारूप में 10 अर्धशतक लगाए.

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic