आईपीएल 2021: SRHVPBKS-सनराइजर्स हैदराबाद की पंजाब किंग्सपर धमाकेदार जीत, बेयरेस्टो नेबरसाए रन

आईपीएल 2021: SRHVPBKS-सनराइजर्स हैदराबाद की पंजाब किंग्सपर धमाकेदार जीत, बेयरेस्टो नेबरसाए रन

सनराइज़र्स हैदराबाद ने आख़िरकार आईपीएल-14 में जीत का खाता खोल ही लिया. गेंदबाज़ों के कमाल के बाद जॉनी बेयरेस्टो और कप्तान डेविड वॉर्नर ने बल्ले से धमाल किया और हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हरा दिया. बेयरेस्टो ने नाबाद 63 रन और वॉर्नर ने 37 रन बनाए. बेयरेस्टो ने अपनी नाबाद पारी में 56 गेंदों का सामना किया. उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जमाए.

ये आईपीएल-14 में सनराइज़र्स हैदराबाद की पहली जीत है. वहीं पंजाब किंग्स को चार मैचों में तीसरी बार हार का झटका झेलना पड़ा है.

दमदार शुरुआत

लगातार तीन मैच गंवा चुकी हैदराबाद टीम को पंजाब ने जीत के लिए 121 रन की चुनौती दी थी

वॉर्नर और बेयरेस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने हैदराबाद को दमदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 73 रन जोड़े.

दोनों ओपनर लय में थे. वॉर्नर ने मोहम्मद शमी के पहले ओवर में चौका जमाकर इसका संकेत दिया तो दूसरे ओवर में बेयरेस्टो ने फैबियान एलन की गेंद पर एक चौका और एक छक्का जमाया. शमी के दूसरे ओवर में बेयरेस्टो और वॉर्नर ने एक-एक चौका जड़ा. पांच ओवर के बाद ये जोड़ी स्कोर बोर्ड पर 40 रन जोड़ चुकी थी.

ओपनर्स ने छठे ओवर में दस रन जोड़े और टीम के 50 रन पूरे हो गए. दसवें ओवर में वॉर्नर ने दीपक हु्ड्डा की गेंद पर छक्का लगाया. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर था बिना नुकसान 73 रन.

बल्ले का दम

पंजाब को एलन ने 11वें ओवर में पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने वॉर्नर को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करा दिया. वॉर्नर ने 37 गेंद पर 37 रन बनाए.

इसके बाद बेयरेस्टो ने केन विलियम्सन के साथ जोड़ी जमाई. ये दोनों कोई भी जोखिम लेने से बचते रहे.

इन दोनों ने 16वें ओवर में टीम का स्कोर सौ रन तक पहुंचा दिया. 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाकर बेयरेस्टो ने हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 10वें ओवर के बाद पहली बार टीम बाउंड्री के बाहर गई. 50 रन तक पहुंचने में बेयरेस्टो ने 48 गेंदें खेलीं.

अगले ओवर में बेयरेस्टो ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर छक्का जमाया. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला. अर्शदीप की वाइड गेंद के साथ हैदराबाद को जीत हासिल हो गई.

केन विलियम्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे.

गेंदबाज़ों का हल्ला बोल

सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने भी चेन्नई के मैदान में कमाल दिखाया. हैदराबाद ने पंजाब किंग्स की पूरी टीम को 19.4 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट कर दिया. पंजाब के बल्लेबाज़ टॉस जीतने का फ़ायदा नहीं उठा सके.

पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल और शाहरूख़ ख़ान ने 22-22 रन बनाए. क्रिस गेल सिर्फ़ 15 रन बना सके. कप्तान के एल राहुल ने चार रन बनाए तो निकोलस पूरन ख़ाता भी नहीं खोल सके. इस साल चार मैचों में वो तीसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं.

हैदराबाद के लिए ख़लील अहमद ने 21 रन देकर तीन और अभिषेक शर्मा ने 24 रन देकर दो विकेट लिए.

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic