कैंसर से जूझ रहे 'तारक मेहता' के नटूकाका, बताया- ऐसे होना चाहते हैं दुनिया सेविदा

कैंसर से जूझ रहे 'तारक मेहता' के नटूकाका, बताया- ऐसे होना चाहते हैं दुनिया सेविदा

लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक कैंसर से पीड़ित हैं। अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे। जिसकी कैंसर के रूप में पहचान हुई। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और वे पहले से बेहतर हैं।

नट्टू काका की उम्र 77 की हो चली है। इस उम्र में कैंसर जैसी बीमारी से जूझते हुए भी नट्टू काका ने काम नहीं छोड़ा। कीमोथेरेपी होती रही और वे अपना काम करते रहे। नट्टू काका ने बताया कि महीने में एक बार उनकी कीमोथेरेपी होती है। बकौल नट्टू काका- मेरा कैंसर का इलाज चल रहा है और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा।

मुंबई में जल्द शूटिंग शुरू हो और मैं काम पर वापसी करूं। उन्होंने आगे कहा कि काम पर जाने का वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दुनिया से ऐसे विदा होना चाहते हैं नट्टू काका

एक रिपोर्ट के मुताबिक नट्टू काका ने अपनी आखिरी इच्छा भी जाहिर की। उन्होंने बताया है कि वे दुनिया से कैसे विदा होना चाहते हैं। इंस्टैंट बॉलीवुड की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक घनश्याम नायक ने कहा है कि वह अपने आखिरी सांस तक काम करते रहना चाहते हैं। उन्होंने बताया है कि यदि उनका निधन होता है तो वह मेकअप पहने हुए मरना चाहते हैं। बता दें कि घनश्याम नायक बीते कई सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ जुड़े हुए हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।

गले से निकाली गई थी आठ गांठें
पिछले साल घनश्याम नायक के गले की गलैंड्स में परेशानी आ गई थी जिसकी सर्जरी हुई। नट्टू काका के गले में गांठ बन गए थे जिसकी उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी। सर्जरी में उनके गले से आठ गांठे निकाली गई थी।


Post a Comment

और नया पुराने

aramotic