अब गूगल मैसेज खुद से ही डिलीट कर देगाआपके OTPS, सिर्फ ये यूजर्स ही कर पाएंगेइस फीचर का इस्तेमाल

अब गूगल मैसेज खुद से ही डिलीट कर देगाआपके OTPS, सिर्फ ये यूजर्स ही कर पाएंगेइस फीचर का इस्तेमाल

गूगल भारत में अपने मैसेज ऐप को अपडेट कर रहा है. इसकी मदद से वन टाइम पासवर्ड यानी की ओटीपी खुद ब खुद की आटोमेटिक तरीके से डिलीट हो जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है जिससे आपके इंबॉक्स में एक तरह के मैसेज न रहें. कंपनी ने ऐलान किया है कि, ऐप यहां मैसेज को एक कैटेगरी में डिवाइड कर देगा. यहां गूगल मैसेज आपके पर्सनल, नोटिफिकेशन, बैंक अकाउंट्स और स्पेशल ऑफर के आधार पर अलग करेगा.

बता दें कि आज कल हर यूजर अपने पर्सनल मैसेज के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करता है. ऐसे में किसी का भी डिफॉल्ट मैसेज 6 डिजिट कोड के कारण भर जाता है. यानी की अगर आपके पास कुछ आता है और उसे आप ढूंढना चाहते हैं तो वो आपके लिए काफी मुश्किल हो जाता है और आपका इनबॉक्स भी भर जाता है.

ऐसे में अब ये फीचर कारगर साबित हो सकता है.

वहीं मैसेज को कैटेगरी में बांटने के लिए गूगल ने कहा कि वो मशीन लर्निंग का मॉडल का इस्तेमाल करेगा जिससे पर्सनल, ट्रांजैक्शन, ओटीपी और दूसरे ऑफर्स के मैसेज अलग दिखेंगे. ये ठीक जीमेल की तरह लग रहा है जहां आपको हर कैटेगरी के मेल्स अलग दिखते हैं.

बता दें कि आनेवाले कुछ हफ्तों में आपके फोन पर कंफर्म का मैसेज आएगा जिसके बाद ये फीचर काम करना शुरू कर देगा. अगर आप इसे परमिशन देंगे तभी ये काम करेगा. वहीं ये फीचर ऑप्शनल होगा और इसे सेटिंग्स से मैनेज किया जा सकता है. अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको ये ध्यान देना होगा कि आपका फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर चल रहा है तो वहीं अपडेटेड है.

गूगल ने कहा है कि, वो इस मैसेज फीचर को आनेवाले हफ्तों में भारत में लॉन्च करेगा. ऐसे में जो एंड्रॉयड फोन वर्जन 8 या उसके ऊपर चल रहे हैं उनके लिए ये फीचर होगा. एक प्रवक्ता ने फिलहाल इस तरह के किसी भी फीचर को लेकर कमेंट करने से मना कर दिया है. ऐसे में ये देखना होगा कि इसे कब यूजर्स के लिए रिलीज किया जाता है.

Post a Comment

और नया पुराने

aramotic