PF News: कोरोनाकाल में नौकरी गंवानेवाले कर्मचारियों के PF का अंशदान मार्च2022 तक देगी सरकार

PF News: कोरोनाकाल में नौकरी गंवाने
वाले कर्मचारियों के PF का अंशदान मार्च
2022 तक देगी सरकार
कोरोना ने लाखों लोगों की नौकरी को छीन लिया. नौकरी गंवाने वालों की सैलरी तो गई ही, पीएफ खाते में भी पैसा जमा होना बंद हो गया. हालांकि सरकार ने शर्तों के साथ नौकरी गंवाने वाले लोगों के खाते में दो साल तक पैसा देने की योजना बनाई थी ताकि व्यक्ति को नौकरी गंवाने के बाद अगर फिर से नौकरी मिलती है तो उसका पीएफ खाता बंद न हो. इस योजना की मियाद 30 जून को खत्म हो रही थी और अब इसकी मियाद बढ़ा दी गई है.
कोरोना ने लाखों लोगों की नौकरी को छीन लिया. नौकरी गंवाने वालों की सैलरी तो गई ही, पीएफ खाते में भी पैसा जमा होना बंद हो गया. हालांकि सरकार ने शर्तों के साथ नौकरी गंवाने वाले लोगों के खाते में दो साल तक पैसा देने की योजना बनाई थी ताकि व्यक्ति को नौकरी गंवाने के बाद अगर फिर से नौकरी मिलती है तो उसका पीएफ खाता बंद न हो. इस योजना की मियाद 30 जून को खत्म हो रही थी और अब इसकी मियाद बढ़ा दी गई है.

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic