स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चितकाल के स्थगित हुए आईपीएल 2020 के 26 सितम्बर से 6 नवंबर तक खेले जाने की खबरें सामने आ रही है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और टीमों के लिए होटल की तलाश कर रही हैं। वहीं खिलाड़ियों के विदेश ले जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया जाएगा/
एक न्यूज रिपोर्ट में फ्रेंचाइजी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि उन्होंने अबु धाबी में होटल चुनना शुरू कर दिए हैं।
अधिकारी ने कहा कि अबु धाबी में होटल, क्वारंटाइन की प्रक्रिया, वहां जाने की योजना आदि को लेकर सब कुछ तय कर लिया है। वहां की स्वास्थ्य गाइडलांइस का पालना करना होगा। अधिकारी ने कहा कि वह यूएई रवाना होने से पहले अपने देश में ही आइसोलेशन को लेकर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों को भारत में इकट्ठा कर बायो सिक्योर वातावरण में रखेंगे, कोरोना टेस्ट कराएंगे और फिर यूएई के लिए रवाना होंगे।
यात्रा से संबंधित जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा, आईपीएल के लिए टीमों को अगस्त के आखिरी सप्ताह या फिर सितंबर के पहले सप्ताह में यूएई पहुंचना होगा। हवाई सेवा बहाल होने को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता और ऐसे में चार्टर प्लेन ही अच्छा विकल्प होगा। उन्होंने कहा, सभी का तो पता नहीं लेकिन ज्यादातर टीमें चार्टर प्लेन से टीमों को यूएई ले जाने पर विचार कर रही हैं। एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी का इस बारे में कहा है कि फर्स्ट क्लास ट्रेवल भी ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें एक दूरी बनाई जा सकती है।
إرسال تعليق