गरीब बच्चों को सोनू सूद का तोहफा,मां के नाम पर शुरू की स्कॉलरशिप
बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन के दौरान से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। लाखों की संख्या में एक्टर ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। हालांकि अभी भी सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद में जुटे हुए हैं। अब इसी बीच गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए सोनू सूद ने एक कदम उठाया है। एक्टर ने अपनी मां के नाम पर बच्चों के लिए स्काॅलरशिप निकाली है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल और यूनिवर्सिटीज की ऑनलाइन क्लासेज शुरू हो गई हैं। लेकिन इस बीच गरीब बच्चों के पास पैसों की कमी के चलते ऑनलाइन क्लास अटैंड करने के लिए कोई साधन नहीं है। वहीं कुछ बच्चे ऐसे हैं जिनके परिवार में ज्यादा कमाई ना होने के कारण वह अपने स्कूल या काॅलेज की फीस नहीं दे पा रहे।
इसकी जानकारी खुद सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। साथ ही एक्टर ने लिखा, 'हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी! हम कहां से हैं, हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं। मेरी एक कोशिश इस तरफ, स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए full scholarship ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें। email करें scholarships@sonusood.me'
إرسال تعليق