PUBG To Return To India:भारत में हो सकती है PUBGMobile की वापसी, चीनी कंपनी सेतोड़ा नाता
PUBG Mobile to Return to India: भारत सरकार ने हाल ही में PUBG Mobile पर बैन लगा दिया था। PUBG समेत 118 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया गया था। PUBG मोबाइल गेम के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इसकी जल्दी ही भारत में वापसी हो सकती है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि PUBG ने चीनी कंपनी Tencent Games से नाता तोड़ लिया है।
PUBG गेम को दक्षिण कोरियाई कंपनी पबजी कॉर्पोरेशन ने डेवलप किया है। इस गेम के मोबाइल वर्जन की फ्रेंचाइजी चीन की टेनसेंट गेम्स ने ली हुई है। भारत में चीनी ऐप्स के बैन होने की वजह से पबजी की पैतृक कंपनी ने भारत में पबजी के ऑपरेशंस अपने हाथ में लेने का फैसला करते हुए टेनसेंट की फ्रेंचाइजी को निलंबित कर दिया है।
पबजी कॉर्पोरेशन ने कहा, हमने यह फैसला किया हकि पबजी कॉर्पोरेशन भारत में इस गेम की पब्लिशिंग की जिम्मेदारी संभालेगा। कॉर्पोरेशन देश में अब इस गेम की जिम्मेदारी को संभालेगा। कॉर्पोरेशन सरकार द्वारा उठाए गए उपायों को पूरी तरह समझता है और उसका सम्मान करता है।
सरकार ने चीनी ऐप्स पर बैन लगाते हुए कहा था कि इन ऐप्स की ओर से कलेक्ट और शेयर किया जा रहे डेटा, यूजर्स के साथ राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता था। बैन किए गए ऐप्स में पबजी के अलावा लूडो और कैरम फ्रेंड्स भी शामिल थे। इससे पहले भी भारत ने 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था। इनमें TikTok शामिल था।
إرسال تعليق