Samsung Galaxy M51, chelभारत में होगा लॉन्च, 7000mAh कीबैटरी और पंच होल डिस्प्ले जैसे खासफीचर्स

 Samsung Galaxy M51, chelभारत में होगा लॉन्च, 7000mAh कीबैटरी और पंच होल डिस्प्ले जैसे खासफीचर्स

कल भारत में सैमसंग अपना अगला फोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपनी एम सीरीज के साथ खास तरह के एक्सपेरिमेंट कर रही है. सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन 7000 एमएएच की दमदार बैटरी और पंच-होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी इस नए स्मार्टफोन को 'Meanest Monster Ever' टैगलाइन के साथ शेयर कर रही है। अमेजन की माइक्रोसाइट पर इसके लॉन्च से जुड़ी जानकारी दी गई है.

दमदार बैटरी और 25 वॉट का चार्जर

कुछ लीक्स से पता चला है कि कि Galaxy M51 में 6.67 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 386ppi पिक्सल डेंसिटी और 420nits पीक ब्राइटनेस के साथ यूजर को मिलेगा। कैमरा की बात करें तो सैमसंग के इस नए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है।

सैमसंग के इस नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर 8 जीबी तक रैम के साथ दिया जा सकता है। फोन की जो सबसे खास बात है वो है इसकी दमदार बैटरी। इस फोन की 7000 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के चार्जर के साथ आएगी जो यूएसबी सी पोर्ट को सपोर्ट करेगी। फोन के साइड में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया जाएगा।

PUBG खेलने वालों के लिए खुशखबरी: चीन से कंपनी ने ऐसे तोड़ा नाता, हो सकती है वापसी

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक फोन को दो कलर ऑपशन में उतारा जाएगा- ब्लैक और वाइट। इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी अभी अंदाजे लगाए जा रहे हैं लेकिन ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनमें कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच होगी। वही फोन में रियर पैनल पर फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर f/1.8 अपर्चर साथ मिलेगा। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर, 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर f/2.4 अपर्चर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर f/2.4 अपर्चर भी साथ आएगा। फोन में एंड्रॉएड 10 पर चलेगा। फोन का साइज 163 x 78 x 8.5mm और वजन करीब 213 ग्राम होगा।

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic