IPL 2020: मुंबई ने दिल्ली को नौविकेट से धोया, श्रेयस अय्यर की टीमलगातार चौथा मैच हारी

IPL 2020: मुंबई ने दिल्ली को नौविकेट से धोया, श्रेयस अय्यर की टीमलगातार चौथा मैच हारी

खिताब की तगड़ी दावेदार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम का IPL 2020 प्लेऑफ में टॉप 2 टीमों में रहना तय हो गया. मुंबई ने जसप्रीत बुमराह (17 रन पर तीन विकेट) के दम पर दिल्ली को नौ विकेट पर 110 रन पर रोक दिया. फिर सलामी बल्लेबाज इशान किशन (72) के नाबाद अर्धशतक के बूते 14.2 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. किशन के अलावा क्विंटन डीकॉक ने 26 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 12 रन की पारी खेली.

दिल्ली का प्लेऑफ में जाना खतरे में

मुंबई की यह 13 मैचों में नौवीं जीत है. उसके 18 अंक हो चुके हैं.

प्लेऑफ में वह पहले ही जगह बना चुकी है. अब टॉप 2 में भी उसकी जगह तय हो गई. इसका फायदा यह होगा कि उसे फाइनल में जाने के लिए दो मौके मिलेंगे. वहीं दिल्ली को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी. उसके 13 मैचों में 14 अंक है. उसका अब प्लेऑफ में जाना भी खतरे में पड़ता दिख रहा है. दिल्ली का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है.

बुमराह- बोल्ट के आगे दिल्ली बोल्ड

इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट झटक कर दिल्ली कैपिटल्स को नौ विकेट पर 110 रन पर रोक दिया. बुमराह ने चार ओवर में महज 17 रन दिए जबकि बोल्ट ने इतने ओवर में ही सिर्फ 21 रन खर्च किए. दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (25) ही मुंबई के गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर सके जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत (21) जीवन दान मिलने के बाद भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे.

धवन लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद मुंबई इंडियन्स ने पहले ओवर से ही दिल्ली कैपिटल्स पर दबाव बना दिया. शानदार लय में चल रहे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पारी की तीसरी गेंद पर खाता खेले बगैर पवेलियन लौट गए. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने प्वाइंट पर उनका शानदार कैच लपका. अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में वापस आए पृथ्वी शॉ ने तीसरे ओवर में बोल्ट के खिलाफ दो चौके जरूर लगाए लेकिन इस गेंदबाज ने विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक के हाथों कैच कराके उनकी 10 रन की पारी को खत्म किया. दिल्ली की टीम पावरप्ले के छह ओवरों में दो विकेट पर 22 रन ही बना सकी.

दिल्ली का पहला छक्का आठवें ओवर में

दिल्ली की पारी का पहला छक्का आठवें ओवर में लगा जब श्रेयस अय्यर ने जयंत यादव की गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार शॉट लगाया. पंत को 10वें ओवर में कप्तान कायरन पोलार्ड ने कूल्टर-नाइल की गेंद पर कैच छोड़कर जीवनदान दिया. पोलार्ड ने 11वें ओवर में स्पिनर राहुल चाहर को गेंद थमाई जिनकी गेंद अय्यर के बल्ले के करीब से निकली और विकेटकीपर डीकॉक ने गिल्लियां बिखेर कर उन्हें स्टंप किया. उन्होंने 29 गेंद में 25 रन बनाये.

बुमराह ने छठी बार ओवर में दो विकेट लिए

इसके बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टोइनिस भी कुछ खास नहीं कर सके और दो रन बनाकर बुमराह की गेंद को डीकॉक के हाथों में खेल गए. बुमराह ने इसी ओवर में पंत को भी चलता किया. मैदानी अंपायर के पगबाधा आउट देने के बाद उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ. मौजूदा आईपीएल में यह छठी बार है जब बुमराह ने एक ही ओवर में दो शिकार किए. बुमराह ने इसके बाद हर्षल पटेल को भी पगबाधा किया जबकि नाथन कूल्टर-नाइल ने 16वें ओवर में शिमरोन हेटमायर (11) का विकेट लिया.

दिल्ली के पुछल्ले बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन ही बना सकी. कगिसो रबाडा (12) आखिरी गेद पर रन आउट हुए. मुंबई के लिए कूल्टर-नाइल और राहुल चाहर ने भी एक-एक विकेट लिए.


Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic