RCB VS SRH : STATS : मैच में बने8 रिकॉर्ड, विराट कोहली ने बना डालाये शर्मनाक रिकॉर्ड

RCB VS SRH : STATS : मैच में बने8 रिकॉर्ड, विराट कोहली ने बना डालाये शर्मनाक रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2020 के 52वें मुकाबले में आरसीबी की टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 14.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बनाए हैं. हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन्ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.

आइए डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर :

1. सनराइजर्स हैदराबाद की आरसीबी के खिलाफ यह 9वीं जीत थी.

इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले गये थे, जिसमे से 8 मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीते हुए थे. वहीं 7 मैच आरसीबी टीम ने जीते हुए थे.

2. सनराइजर्स हैदराबाद टीम की आईपीएल 2020 में यह छठी जीत थी. वह इस सीजन 6 मैच जीतने वाली 7वीं टीम बनी हैं. सिर्फ चेन्नई की टीम ही इस सीजन 6 मैच नहीं जीत पाई है.

3. आरसीबी की यह आईपीएल 2020 में छठी हार थी. वह इस सीजन 6 मैच हारने वाली 7वीं टीम बनी हैं. सिर्फ मुंबई इंडियंस को ही टूर्नामेंट में 6 मैचों में हार नहीं मिली है.

4. आईपीएल 2020 में आरसीबी की यह लगातार तीसरी हार थी. इससे पहले चेन्नई और मुंबई के खिलाफ भी आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था.

5. संदीप शर्मा ने आज विराट कोहली को 7वीं बार आउट किया. वह आईपीएल में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने हैं. किसी एक गेंदबाज के खिलाफ 7 बार आउट होना कहीं ना कहीं विराट का शर्मनाक रिकॉर्ड हैं.

6. संदीप शर्मा ने आज अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. इनके आईपीएल में कुल 105 विकेट हो गए हैं और वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले पर 14वें स्थान पर आ गए हैं.

7. विराट कोहली ने आज अपने आईपीएल करियर का 190वां मैच खेला. वह आईपीएल में 190 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी आने हैं. उनसे पहले धोनी, रैना और रोहित ही आईपीएल में 190 मैच खेल पाए थे.

8. युजवेंद्र चहल ने आज इस मैच में 2 विकेट हासिल किये. अब चहल के कुल 120 आईपीएल विकेट हो चुके हैं और वह उमेश यादव के 119 विकेट को पीछे छोड़ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9वें स्थान पर आ गए हैं.

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic