IPL 2020: ऑएन मॉर्गन की तूफानीकप्तानी पारी, राजस्थान को जीत केलिए 192 रन का लक्ष्य
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा है. कप्तान ऑएन मॉर्गन के आतिशी अर्धशतक के बूते कोलकाता ने सात विकेट पर 191 रन बनाए. कप्तान मॉर्गन ने 35 गेंद में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए.
दूसरी ही गेंद पर कोलकाता का विकेट गिरा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने पारी की दूसरी ही गेंद पर नीतीश राणा का विकेट गंवा दिया. जोफ्रा आर्चर की जबरदस्त गेंद राणा के बल्ले का किनारा लेकर संजू सैमसन के दस्तानों में समा गई. राणा इस सीजन में तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए
गिल-त्रिपाठी का कोरबो-लोरबो का नारा
उन्होंने वरुण आरोन के ओवर में तीन चौके लगाए. फिर चौथे ओवर में श्रेयस गोपाल का स्वागत लगातार दो चौकों से किया. इसी ओवर में राहुल त्रिपाठी ने भी दो चौके लगाए. अगले ही ओवर में त्रिपाठी ने बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाया. छठे ओवर में दो चौकों के साथ केकेआर का स्कोर 50 के पार हो गया. पावरप्ले के छह ओवर में से दो ओवर आर्चर ने किए और केवल तीन रन दिए. बाकी गेंदबाजों ने चार ओवर में ही 50 रन लुटा दिए.
नरेन-कार्तिक का खाता भी नहीं खुला
पावरप्ले के बाद भी गिल ने आक्रामक बैटिंग जारी रखी. लेकिन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में गिल ने जोस बटलर को कैच थमा दिया. राहुल तेवतिया की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 24 गेंद में छह चौकों की मदद से 36 रन बनाए. तेवतिया ने दो गेंद बाद ही सुनील नरेन को भी खाता खोले बिना लौटा दिया. इसके बाद कप्तान ऑएन मॉर्गन बैटिंग के लिए उतरे.
उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन यह कोशिश लंबी नहीं चली. श्रेयस गोपाल ने 39 रन के निजी स्कोर पर त्रिपाठी को रोबिन उथप्पा के हाथों कैच करा दिया. पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक एक बार फेल रहे. पहली ही गेंद पर वे तेवतिया के तीसरे शिकार बने.
मॉर्गन-रसेल ने पारी को दी छलांग
ऐसे समय में कप्तान मॉर्गन और आंद्रे रसेल क्रीज पर साथ आए. पारी के 14वें ओवर में मॉर्गन ने गोपाल की गेंद पर पहले लगातार दो चौके लगाए. फिर दो लगातार छक्के उड़ाए. अगले ओवर में रसेल ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चौका-छक्का लगाकर रनगति को तेज बनाए रखा. पूरे सीजन में बैरंग रहे रसेल ने अगले ही ओवर में कार्तिक त्यागी को निशाने पर लिया. उन्होंने लगातार दो छक्के उड़ाए. लेकिन अगली ही गेंद पर लगातार तीसरा छक्का लगाने के लालच में वे डेविड मिलर के हाथों कैच हो गए.
मॉर्गन ने स्टोक्स की गेंद पर छक्का लगाकर इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने 31 गेंद में चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए. उन्होंने और पैट कमिंस ने 19वें ओवर में स्टोक्स की गेंदों पर 24 रन लूटे. दोनों ने 23 गेंद में 40 रन की साझेदारी की.
नाइट राइडर्स ने दो बदलाव करते हुए शिवम मावी और आंद्रे रसेल को टीम में शामिल किया है जबकि रॉयल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
إرسال تعليق