RRVSKKR, MATCH REPORT: :स्टीव स्मिथ की इस बड़ी गलती केकारण 60 रनों से हारी राजस्थानरॉयल्स

RRVSKKR, MATCH REPORT: :स्टीव स्मिथ की इस बड़ी गलती केकारण 60 रनों से हारी राजस्थानरॉयल्स

दुबई के मैदान पर आज राजस्थान रॉयल्स के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम नजर आई. जहाँ पर टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद ही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा राजस्थान रॉयल्स की टीम नहीं कर पायी और मैच 60 रनों से हार गयी. स्टीव स्मिथ की गलती टीम को बहुत भारी पड़ी.

कोलकाता ने खड़ा किया बहुत बड़ा स्कोर

टॉस हारकर कोलकाता नाईट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो नितीश राणा जीरो के स्कोर पर आउट हो गये.

जिसके बाद शुभमन गिल ने 36 रन बनाये. वहीँ राहुल त्रिपाठी ने भी अपनी टीम के लिए 39 रन जोड़े. हालाँकि सुनील नरेन और दिनेश कार्तिक भी अपना खाता नहीं खोल पायें. जिसके कारण कोलकाता की टीम को समस्या हुई.

कप्तान इयोन मॉर्गन ने नाबाद 68 रन बनाये. वहीँ उसके बाद आंद्रे रसेल ने मात्र 11 गेंदों पर 25 रन बनाये. अंत में पैट कामिसं ने भी अहम 15 रन टीम के लिए जोड़े. जिसके कारण ही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 191 रन बनाये. राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर और राहुल तेवतिया ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की.

जीत के साथ प्लेऑफ़ की तरफ बढ़ी कोलकाता

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम की बहुत ही खराब शुरुआत हुई. मात्र 37 रनों पर ही उनकी टीम ने 5 विकेट गँवा दिए. बेन स्टोक्स ने 18 रन बनाये. वहीँ स्टीव स्मिथ, रोबिन उथप्पा और संजू सैमसन बुरी तरह से फेल हो गये. जबकि रियान पराग भी प्रभावित करने में नाकाम रहे.

जोस बटलर ने आज के मैच में 35 रन बनाये. वहीँ राहुल तेवतिया ने भी टीम के लिए 31 रन जोड़े. श्रेयस गोपाल ने भी 23 रन बनाये. लेकिन ये खिलाड़ी हार को टाल नहीं सके. जिसके कारण ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को भी 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें खत्म हो गयी.

कल होगी प्लेऑफ़ के लिए जंग

बात अगर कल के मैच की करें तो फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम नजर आने वाली हैं. जहाँ पर दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. जिससे उन्हें फाइनल में जाने के दो मौके मिलेंगे. जबकि हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ़ की राह मुश्किल हो जाएगी.

Post a Comment

أحدث أقدم

aramotic